
मुंबई । एनसीपी प्रमुख शरद पवार (NCP chief Sharad Pawar) ने कहा कि दोनों धड़ों को एक करने की (To Unite the two factions of NCP) इच्छा अजित पवार की भी थी (Ajit Pawar also Wanted) । इस दिशा में बातचीत लगभग अंतिम चरण में पहुंच चुकी थी ।
शरद पवार के मुताबिक, अजित पवार, शशिकांत शिंदे और जयंत पाटिल के बीच लगातार संवाद चल रहा था और सभी इस बात पर सहमत थे कि पार्टी का एकीकरण होना चाहिए। उन्होंने बताया कि 12 फरवरी को औपचारिक रूप से विलय की घोषणा करने की योजना थी, लेकिन इससे पहले ही अजित पवार का असामयिक निधन हो गया। शरद पवार ने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस प्रक्रिया को पूरा करने का फैसला हो चुका था, वह ऐलान तक नहीं पहुंच सकी। अजित भी चाहते थे कि दोनों एनसीपी एक साथ आएं।”
सूत्रों के अनुसार, 17 जनवरी को बारामती में शरद पवार और अजित पवार के बीच एक अहम मुलाकात हुई थी। इस बैठक को लेकर मीडिया में यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि दोनों नेताओं के बीच पार्टी के विलय पर गंभीर चर्चा हुई थी। इस मुलाकात का एक वीडियो भी सामने आया था। बताया जा रहा है कि इस मुलाकात के करीब 11 दिन बाद अजित पवार की एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई थी। उनके निधन के बाद पार्टी एकीकरण की प्रक्रिया अधूरी रह गई, जिसे लेकर अब राजनीतिक गलियारों में फिर से चर्चा तेज हो गई है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved