img-fluid

चाइनीज सुपर लीग के सभी खिलाड़ी कोरोना टेस्ट में नेगेटिव

July 23, 2020

बीजिंग। चाइनीज सुपर लीग (सीएसएल) के सीजन के फिर से शुरू होने से पहले उसके सभी खिलाड़ियों को कोरोनावायरस टेस्ट में नेगेटिव पाया गया है। कोरोनावायरस के कारण पांच महीने से निलंबित हुए सीएसएल के बचे हुए सत्र को शनिवार से फिर से शुरू किया जा रहा है।

एक रिपोर्ट में कहा गया है कि टूर्नामेंट के दो हब- शंघाई और चीन के उत्तर पूर्व में डालियान के पास के सूबे के कुल 1,870 लोगों की मेडिकल जाँच हुई है, जिनमें से किसी ने भी इस बीमारी के लिए इस बार सकारात्मक परीक्षण नहीं किया है।

रिपोर्ट में आगे कहा गया इसमें भाग लेने वाली 16 टीमों के खिलाड़ियों और अधिकारियों को उनके होटल और स्टेडियम के कुछ हिस्सों में सीमित किया जाएगा और टूर्नामेंट के दौरान हर सप्ताह में एक बार कोरोनावायरस परीक्षण किया जाएगा।

मूल रूप से सीएसएल 22 फरवरी को शुरू होने वाला था, लेकिन COVID-19 महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।

चीन के ही वुहान शहर से शुरू हुए कोरोनावायरस के चलते दुनिया भर में अबतक 15 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके है और इसके चलते अब तक 6 लाख 16 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गवां चुके हैं। (एजेन्सी, हि.स.)

Share:

  • उप्र में कानून व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण से बाहर: अखिलेश यादव

    Thu Jul 23 , 2020
    लखनऊ। भाजपा की नफरत फैलाने और असहिष्णुता को बढ़ावा देने की रीतिनीति के नतीजे सामने आने लगे हैं। प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण से बाहर है। प्रदेश की जनता सक्ते में है। ये बातें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कही। उन्होंने कहा कि जबसे भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved