img-fluid

दस दिन में नानाखेड़ा पर शुरू हो जाएगा दूसरा सब फायर स्टेशन

July 23, 2020

उज्जैन। मक्सीरोड के अलावा अब नानाखेड़ा पर भी दूसरा सब फायर स्टेशन अगले 10 दिनों में शुरू हो जाएगा। इस स्थान पर प्रारंभिक तैयारियाँ पूरी हो गई हैं। यहाँ चौबीस घंटे फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी कर्मचारी सहित तैनात रहेगी और सूचना मिलते ही मौके पर पहुँच जाएगी।
बुधवार को महापौर मीना जोनवाल द्वारा नानाखेड़ा निगम झोन कार्यालय के पास तैयार किए जा रहे सबफायर स्टेशन के स्थल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने उन्हें बताया कि आग की घटनाओं पर काबू पाने के लिए कोयला फाटक पर पहले से मुख्य फायर स्टेशन मौजूद था लेकिन शहर के बढ़ते दायरे को देखते हुए दूसरा सब फायर स्टेशन मक्सीरोड पर भी तैयार किया था। वहाँ संचालित हो रहा है, इसके बाद अब नानाखेड़ा पर नगर निगम झोन कार्यालय के पास निर्धारित स्थान पर भी दूसरा नया सब फायर स्टेशन लगभग तैयार हो गया है। यहाँ रंगाई पुतलाई चल रही है और आने वाले दस दिनों में सारे काम पूरे हो जाएंगे, इसके बाद फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी तैनात की जाएगी। घटना की सूचना लेने से लेकर मौके पर जाकर आग बुझाने वाले कर्मचारी भी यहाँ पूरे समय तैनात रहेंगे। महापौर ने कहा कि नानाखेड़ा में दूसरे नये फायर सब स्टेशन के शुरू हो जाने से अगले 10 दिनों में इस क्षेत्र के लोगों को भी इससे मदद मिलेगी।

Share:

  • करेली रेलवे फाटक के पास काम के दौरान करेंट लगने से युवक की मौत

    Thu Jul 23 , 2020
    नरसिंहपुर। करेली रेल्वे फाटक के पास ओवर ब्रिज का निर्माण चालू है । ओवर ब्रिज का निर्माण करते समय जो कर्मचारी काम कर रहे हैं वह ना तो श्रम विभाग के नियमों का पालन कर रहे हैं और ना ही अपने आप को सुरक्षित कर रहे हैं और स्वयं सुरक्षित नहीं है और दूसरे को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved