• img-fluid

    अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए 268 खास मेहमानों की सूची तैयार

  • July 25, 2020

    अयोध्या, मथुरा और काशी के विद्वान भी आएंगे

    अयोध्या। हिंदुस्तान की पावन भूमि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की तैयारियां अब चरमोत्कर्ष पर पहुंच गई हैं । अगले माह 5 अगस्त को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन का शुभ मुहूर्त कार्यक्रम अब पूरी तरह से फाइनल हो गया है, जिस के लिए तैयारियां भी जोर-शोर से जारी है। सूत्रों के अनुसार पता चला है कि अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर निर्माण के लिए तय किए गए भूमि पूजन कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए राम मंदिर निर्माण तीर्थ ट्रस्ट एवं साधु-संतों की आम सहमत से भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश के 268 खास मेहमानों की लिस्ट तैयार हो चुकी है। जिनमें से कइयों को न्योता भेजा जा चुका है, जबकि कई और खास मेहमानों को निमंत्रण भेजने का सिलसिला जारी है। सूत्रों के अनुसार भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के आने का कार्यक्रम पूरी तरह से बन चुका है। पीएम मोदी के अलावा खास मेहमानों की लिस्ट में भाजपा के सबसे बड़े नेता एवं राम मंदिर आंदोलन के प्रणेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत, साध्वी ऋतंभरा, पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती, राम विलास वेदांती एवं विनय कटियार सहित देश की कई नामचीन हस्तियों को निमंत्रण दिए जाने की खबर है। सूत्रों ने यह भी बताया है कि राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में अयोध्या के अलावा मथुरा और काशी के विद्वानों को भी आमंत्रित किया जा रहा है । इसके पहले आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या के दौरे पर हैं। उन्होंने अयोध्या पहुंचते ही हनुमानगढ़ी में हनुमान जी के दर्शन करने के पश्चात रामलला के दर्शन किए हैं। समाचार लिखे जाने तक सीएम योगी साधु संतों के साथ 5 अगस्त को होने वाले पूजन कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं।

    Share:

    विधायकों के इस्तीफे से लक्ष्मणसिंह दुःखी, कहा-कांग्रेस और कमलनाथ चिंतन करे

    Sat Jul 25 , 2020
    भोपाल। मध्यप्रदेश में भले ही उपचुनावों की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन एक के बाद एक कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के बाद जमकर सियासत गर्मा गई है। हाल ही में हुए विधायक नारायण पटेल के इस्तीफे के बाद कांग्रेस में जमकर घमासान मचा हुआ है। एक तरफ जहां पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved