
जयपुर। राजस्थान में सियासी घमासान तेज हो गया है। विधानसभा का सत्र बुलाकर शक्ति परीक्षण कराने की मांग पर अड़े सीएम गहलोत से राज्यपाल कलराज मिश्र ने विधानसभा सत्र को लेकर सत्तापक्ष से कुछ सवाल किए हैं। राज्यपाल की तरफ से पूछे गए छह बिन्दुओं पर गहलोत कैबिनेट में देर रात तक मंथन चलता रहा। सीएम गहलोत समर्थक विधायकों की आज शाम 4 बजे तक बैठक चली। सीएम अशोक गहलोत ने साफ कहा है कि जरूरी पड़ी तो राष्ट्रपति से भी चर्चा की जा सकती है, साथ ही कहा कि जरूरत पड़ी तो पीएम आवास पर प्रोटेस्ट किया जाएगा।
वहीं, कांग्रेस के सियासी तेवर देखते हुए अब सूबे में भाजपा भी सक्रिय हो गई है। भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल आज शाम राज्यपाल से मुलाकात करने वाला है। जानकारी के मुताबिक, राज्य में कोरोना की स्थिति को लेकर राज्यपाल से भारतीय जनता पार्टी राजस्थान का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया की अगुआई में आज शाम 5 बजे राजभवन में मिलेगा। प्रतिनिधिमंडल में जयपुर में मौजूद सभी प्रमुख नेता उपस्थित रहेंगे।
पहले कहा जा रहा था कि सीएम गहलोत 4 बजे राज्यपाल से मिलने जाएंगे। लेकिन अब खबर आई है कि राज्यपाल से 4 बजे मुख्यमंत्री नहीं मिल रहे हैं। मुख्यमंत्री आवास (सीएमआर) पर कुछ देर में कैबिनेट की बैठक होगी। बैठक में चर्चा के बाद राज्यपाल से मुलाकात का कार्यक्रम तय किया जाएगा। जयपुर के फेयरमोंट होटल में कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक के दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जरूरत पड़ने पर हम राष्ट्रपति से मिलने राष्ट्रपति भवन जाएंगे। यदि आवश्यक हो, तो हम पीएम के निवास के बाहर भी विरोध प्रदर्शन करेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved