
नांदेड़ । भारतीय फिल्म जगत में आज सुबह मशहूर मराठी अभिनेता आशुतोष भाकरे ने आत्महत्या कर ली है। उन्होंने महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी है।
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, आशुतोष का शव नांदेड़ स्थित उनके घर में लटका हुआ मिला, इस खबर से पूरे फिल्म जगत में शोक छाया हुआ है। फिलहाल उनके इस सुसाइड के पीछे का कोई भी कारण साफ नहीं हो पाया है पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि दोपहर जब 32 वर्षीय आशुतोष भाकरे के माता-पिता गणेश नगर इलाके के फ्लैट में आए, तो उन्होंने मराठी अभिनेता का शव फंदे से लटका देखा।
मराठी अभिनेत्री मयूरी देशमुख के पति आशुतोष भाकरे ने भाकर और इचार ठरला पक्का जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अभिनेता आशुतोष भाकरे पिछले कई दिनों से कथित रूप से अवसाद में थे। पुलिस ने अब मामले की जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि इससे पहले बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने पिछले माह मुम्बई स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved