img-fluid

दिल्ली में डीजल के दाम में बड़ी गिरावट, 8 रुपये की आयी कमी

July 31, 2020

नई दिल्ली। कच्चे तेल की मांग में सुस्ती बने रहने से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार 5वें दिन कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। दिल्ली को छोड़कर बाकि सभी शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम कल वाले ही लागू किए गए हैं।

कल दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने वैट घटाने का फैसला किया है। जिससे दिल्ली में डीजल की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिली। केजरीवाल सरकार ने वैट 30 फीसदी से घटाकर 16.75 फीसदी कर दिया। जिससे डीजल की कीमत में सीधे 8 रुपये की कमी आ गई।

वैट घटने से दिल्ली में पेट्रोल के मुकाबले डीजल एक बार फिर से सस्ता हो गया। इससे पहले तक दिल्ली ही एक ऐसा शहर था, जहां पर पेट्रोल से महंगा डीजल बिक रहा था। आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80.43 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल की कीमत 73.56 रुपये प्रति लीटर है।

अब बात अगर देश के अन्य शहरों की करें तो आईओसीएल की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत क्रमश: 82.10, 87.19 और 83.63 रुपये प्रति लीटर है. डीजल की कीमत पर नजर डलें, तो इन महानगरों में इसका दाम क्रमश: 77.04, 80.11 और 78.86 रुपये है।

जुलाई के महीने में अब तक तेल कंपनिया डीजल के दाम 10 बार बढ़ाए जा चुके हैं। इन 10 दिनों में डीजल 1.60 रुपये महंगा हो गया है.।वहीं अगर पेट्रोल की बात करें तो इसमें एक महीने से बढ़ोतरी नहीं हुई है। इसके दाम में अंतिम बार बीते 29 जून को बढ़ोतरी हुई थी, वह भी महज 5 पैसे प्रति लीटर. लेकिन डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे थे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • मेरठ : 101 साल के रामभक्त रणजीत सिंह को अयोध्या से आया बुलावा

    Fri Jul 31 , 2020
    अयोध्या में पांच अगस्त को श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन में देश की बड़ी-बड़ी हस्तियां इकट्ठा होंगी। इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने श्रीराम मंदिर आंदोलन के योद्धा मेरठ के 101 वर्षीय रणजीत सिंह को भी बुलावा भेजा है। अधिक आयु और कोरोना आपदा के कारण […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved