वागड़ के युवा कलाकारों की ओर से टिक टॉक स्टार “पीजे” के निर्देशन पर बन रही फ़िल्म “सिरफिरी यारियां” का ट्रेलर शनिवार को शुरू हो गया है। इस फ़िल्म को कुछ नए अंदाज में वागड़ के कलाकारों द्वारा डूंगरपुर व बांसवाड़ा जिले के कई हिस्सो में शूट किया गया है। उक्त फ़िल्म की कहानी कॉलेज के चार दोस्तो की जिंदगी के सफर से शुरू होती है जो एक दूसरे की यारियों में अपनी जिंदगी को सही मुकाम की ओर ले जाते है। तकरीबन एक माह से इस फ़िल्म की शूटिंग देश व वागड़ के विभिन्न हिस्सों में चल रही है।©2025 Agnibaan , All Rights Reserved