img-fluid

एथलीट गोमती मारीमुथु चार साल के प्रतिबंध की सजा के खिलाफ सीएएस में चुनौती

August 03, 2020

नई दिल्‍ली । भारतीय एथलीट गोमती मारीमुथु ने डोप परीक्षण में विफल होने के बाद हुई चार साल के प्रतिबंध की सजा के खिलाफ सीएएस में चुनौती दी है। गोमती ने दोहा एशियाई चैम्पियनशिप 2019 के 800 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था। उनके ‘बी’ नमूने की जांच में भी प्रतिबंधित ‘एनाबोलिक स्टेरॉयड नैंड्रोलोन’ पाए जाने के बाद खेल पंचाट ने पदक वापस लेने के साथ उन पर चार साल का प्रतिबंध लगा दिया था।

उन्होंने कहा, ‘नियमों के मुताबिक खेल पंचाट में अपील दायर की गई है। हमने चार साल के प्रतिबंध और मुझ पर लगाए गए 1,000 ब्रिटिश पाउंड के जुर्माने के खिलाफ अपील की है।’ नियमों के मुताबिक सजा सुनाए जाने की प्राप्ति के 30 दिनों के अंदर अपील दायर की जा सकती है।

तमिलनाडु की इस एथलीट को अप्रैल में कतर में 2019 एशियाई ट्रैक चैंपियनशिप में एनाबॉलिक स्टेरॉयड नैंड्रोलोन के लिए पॉजिटिव पाया गया था। उनके ए नमूने को पिछले साल मई में पॉजिटिव पाया गया था। जिसके मुताबिक उन पर यह प्रतिबंध मई 2023 तक लागू रहेगा।

Share:

  • अफगानिस्तान की जेल पर कार से बम विस्फोट, 3 की मौत और 24 घायल लोग घायल हुए

    Mon Aug 3 , 2020
    काबुल । पूर्वी अफगानिस्तान में एक जेल पर आत्मघाती कार बम विस्फोट और बंदूकधारियों के जरिये हमला किया गया है। अफगान अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए हैं। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आइएस ने ली है। इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved