इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में कुल संक्रमित मरीज़ो की संख्या 8159 हुई, आज 145 और बढ़े

इंदौर। आज की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 145 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है।आज कुल 1961 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए थे, जिनमें से 1799 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 8159 हो गई है। वही आज दिनांक तक कुल 328 संक्रमित मरीज़ो की मृत्युु हो चुकी है।

आज 42 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है, जिससे आज दिनांक तक कुल 5771 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है । साथ ही आज 4 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारंटाइन से डिस्चार्ज कर घर  भेजा गया है । जिससे आज तक की कुल क्वारंटाइन व्यक्तियों की संख्या 5478 है।

Share:

Next Post

आरबीआई ने कॉरपोरेट लोन को एकमुश्त रिस्ट्रक्चर करने की दी अनुमति

Fri Aug 7 , 2020
मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक में कॉरपोरेट लोन को एकमुश्त रिस्ट्रक्चर करने की अनुमति देने का फैसला किया है। इस मामले पर निर्णय देने के लिए जाने माने बैंकर केवी कामत की अध्यक्षता में एक समिति बनाई है। जो इस मुद्दे पर अपनी सिफारिशें देगी। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत […]