img-fluid

बिहार में बाढ़ का कहर, 69 लाख से अधिक लोगों पर सीधा प्रभाव, अबतक 21 लोगों की मौत

August 07, 2020

पटना । बिहार में बाढ़ से अबतक 21 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 16 जिलों की 69,03640 आबादी इससे प्रभावित है. आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया है कि बाढ़ से दरभंगा जिले में सबसे अधिक 7, मुजफ्फरपुर में 6, पश्चिम चंपारण में 4 और सारण तथा सिवान में दो-दो लोगों की अबतक मौत हो चुकी है.

बिहार के 16 जिलों सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चंपारण, खगडिया, सारण, समस्तीपुर, सिवान, मधुबनी, मधेपुरा एवं सहरसा जिले के 124 प्रखंडों के 1185 पंचायतों की 69,03,640 आबादी बाढ़ से प्रभावित है. बाढ़ के कारण विस्थापित लोगों को भोजन कराने के लिए 1402 सामुदायिक रसोई की व्यवस्था की गयी है, जहां अबतक 10,31,783 लोगों ने भोजन किया है.

दरभंगा जिले में सबसे अधिक 15 प्रखंडों के 202 पंचायतों की 18,88,040 लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. बिहार के बाढ़ प्रभावित इन जिलों में बचाव और राहत कार्य चलाए जाने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कुल 33 टीमों की तैनाती की गयी है. बिहार के इन जिलों में बाढ का कारण अधवारा समूह नदी, लखनदेई, रातो, मरहा, मनुसमारा, बागमती, अधवारा समूह, कमला बलान, गंडक, बूढ़ी गंडक, कदाने, नून, वाया, सिकरहना, लालबेकिया, तिलावे, धनौती, मसान, कोशी, गंगा, कमला बलान, करेह एवं धौंस नदी के जलस्तर का बढ़ना है .

जल संसाधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बागमती नदी सीतामढी, मुजफ्फरपुर एवं दरभंगा में, बूढी गंडक नदी मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर एवं खगडिया में, कमला बलान नदी मधुबनी में, गंगा नदी भागलपुर में, अधवारा नदी सीतामढी में, खिरोई दरभंगा में और घाघरा नदी सिवान में बुधवार को खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.

Share:

  • ब्राजील में कोविड-19 से अब तक 98 हजार से अधिक लोगों की मौत

    Fri Aug 7 , 2020
    ब्रासिलिया । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे लैटिन अमेरिकी देश ब्राजील में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 53,139 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 29 लाख को पार कर 29,12,212 हो गयी है। ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर सेजारी आंकड़ों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved