img-fluid

ब्राजील में कोविड-19 से अब तक 98 हजार से अधिक लोगों की मौत

August 07, 2020

ब्रासिलिया । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे लैटिन अमेरिकी देश ब्राजील में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 53,139 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 29 लाख को पार कर 29,12,212 हो गयी है। ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर सेजारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान इस महामारी से 1237 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 98 हजार के आंकड़े को पार कर 98,493 पहुंच गयी है।

इससे एक दिन पहले ब्राजील में कोरोना संक्रमण के 57,152 नये मामले सामने आये थे जबकि 1437 लोगों की मौत हुई थी। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में ब्राजील (29.12 लाख) पहले से ही अमेरिका (48.76 लाख) के बाद दूसरे स्थान पर है। कोरोना के कारण हुई मौतों की संख्या वाली सूची में भी ब्राजील अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर आ गया है।

ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो लगातार कोरोना वायरस को एक सामान्य फ्लू बताते आए हैं जिसके कारण उन्हें कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा है। श्री बोलसोनारो स्वयं भी कोरोना से संक्रमित होने के बाद ठीक हुए हैं। गौरतलब है कि ब्राजील में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 26 फरवरी को सामने आया था।

Share:

  • पल्सर की कीमत में मिल रही Maruti Suzuki की महंगी कारें, जानें क्या है ख़ासियत

    Fri Aug 7 , 2020
    ट्रू वैल्यू ( True Value ) ( Truevalue ) मारुति सुजुकी का सेकंड हैंड कार सेलिंग प्लेटफार्म है जहां पर आपको अच्छी कंडीशन वाली मारुति की यूज्ड कार्स ( Truevalue Cheap Cars ) मिल जाती हैं। इन कारों का पेपर वर्क भी आसानी से हो जाता है| अगर आप चाहे तो बेहद ही कम कीमत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved