उज्जैन। इस साल शुरुआत से ही मानसून शहर सहित पूरे जिले को अच्छी बारिश के लिए तरसाता रहा है। सावन का महीना करीब-करीब सूखा बीता है। सावन में जिले में मात्र 12 इंच पानी ही बरस पाया। भादौ से अच्छी बरसात की उम्मीद थी लेकिन यह भी अभी तक खुलकर नहीं बरस रहा है। भादौ के शुरुआती 4 दिनों में शहरी क्षेत्र में मात्र सवा 3 इंच बरसात हो पाई है।
समय पर सक्रिय हुए मानसून के बावजूद अब तक हुई बारिश के आंकड़े के लिहाज से उज्जैन शहर और जिले की स्थिति ठीक नहीं हैं। 20 जून से लेकर 3 अगस्त तक शहरी क्षेत्र में 12.16 इंच बरसात ही हो पाई थी। किसानों को उम्मीद थी कि इस समय पर जिले में लगभग 20 इंच से ज्यादा बरसात हो जाएगी लेकिन सावन बारिश के लिहाज से करीब-करीब सूखा ही चला गया। 4 अगस्त से भादौ मास की शुरुआत हुई है। लोगों को उम्मीद थी कि भादौ में बादल खूब बरसेंगे। हालांकि 4 और 5 अगस्त की शाम शहर में तेज बारिश हुई लेकिन कल शाम सिर्फ बादल छाए रहे और थोड़ी बहुत ही रिमझिम बरसात हुई। आज सुबह से भी काले बादल छाए हुए हैं और रिमझिम बरसात रूक-रूक हो रही है। वेधशाला से मिली जानकारी के मुताबिक 3 अगस्त तक इस मानसून की कुल 309 मिमी अर्थात 12 इंच के बरसात हो गई थी, वहीं 4 अगस्त से लेकर आज तक 4 दिनों में बारिश बढक़र 392 मिमी तक पहुँच गई है। इन 4 दिनों में करीब सवा 3 इंच बारिश हुई है। इधर गंभीर बाँध में अभी तक पानी की आवक शुरु नहीं हुई है। हालांकि परसो इंदौर में जोरदार पानी बरसा था और उम्मीद जताई जा रही थी कि बाँध के केचमेंट एरिया में भी पानी गिरने से आवक शुरु हो जाएगी लेकिन यह संभव नहीं हो पाया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved