img-fluid

भगवान महाकालेश्‍वर की छठी सवारी सोमवार को निकलेगी

August 09, 2020
उज्जैन। भगवान श्री महाकालेश्वर की छठी सवारी सोमवार, 10 अगस्त को शाम 4 बजे महाकाल मन्दिर से परिवर्तित मार्ग से निकाली जायेगी। परिवर्तित मार्ग अनुसार भगवान महाकालेश्वर की सवारी महाकाल मन्दिर से बड़ा गणेश मन्दिर होते हुए हरसिद्धि मन्दिर चौराहा पहुंचेगी। यहां से झालरिया मठ और बालमुकुंद आश्रम होते हुए सवारी रामघाट पर पहुंचेगी। रामघाट पर पूजन-अर्चन के पश्चात सवारी रामानुजकोट, हरसिद्धि की पाल होते हुए हरसिद्धि मन्दिर मार्ग, बड़ा गणेश मन्दिर के सामने से होती हुई पुन: महाकालेश्वर मन्दिर पहुंचेगी। सवारी का लाईव प्रसारण विभिन्न चैनलों द्वारा किया जायेगा। 
 
कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति आशीष सिंह ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर वे सवारी देखने के लिये घरों से बाहर न निकलें। उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखते हुए सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे घरों में ही रहकर भगवान महाकाल की सवारी का लाईव दर्शन का लाभ लें। श्री महाकालेश्वर भगवान की श्रावण-भादौ मास में निकलने वाली सवारियों के क्रम में अन्तिम व शाही सवारी सोमवार 17 अगस्त को निकाली जायेगी।

Share:

  • कोरोना संक्रमण की चपेट में आए 50 से अधिक लोग

    Sun Aug 9 , 2020
    मंडला। कोरोना संक्रमण की चैन टूटने की बजाय लगातार बढ़ते जा रही है। लाख प्रयास के बाद भी कोरोना संक्रमण का कहर थमने का नाम ले रहा है। रविवार की शाम तक 50 से अधिक लोग इसकी चपेट में आ चुकें हैं इस चपेट में भाजपा जिलाध्यक्ष, जनसंघी नेता, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सहित महिला, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved