img-fluid

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 12 कोंडा गांव में 4 इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर

August 09, 2020

  • सीआरपीएफ की बस में आईईडी बम धमाका कर 23 जवानों को उतारा था मौत के घाट

दंतेवाड़ा।छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार की सरकारी नीतियों से प्रभावित होकर प्रदेश के 2 जिलों दंतेवाड़ा और कोंडा गांव में 16 खूंखार इनामी नक्सलियों ने आज भरमार बंदूक तीर धनुष कमान और गोला बारूद के साथ सरेंडर कर दिया है। सूत्रों ने बताया है कि दंतेवाड़ा में विधायक देवती कर्मा और एसपी के सामने खूंखार नक्सली चंदू राम सेठिया ग्रुप के 12 खूंखार इनामी नक्सलियों ने हथियार सहित सरेंडर कर दिया, जबकि दूसरी तरफ कोंडा गांव में चार इनामी नक्सलियों ने एसपी के सामने हथियार सहित आत्मसमर्पण किया है। बताया गया है कि दंतेवाड़ा में सरेंडर करने वाले चंदू राम सेठिया ग्रुप के यह नक्सली सीआरपीएफ की बस में आईईडी बम लगाकर उसे उड़ाने और सीआरपीएफ के 23 जवानों तथा दो ग्रामीणों को मौत के घाट उतारने में शामिल थे। इन सभी नक्सलियों ने लोन विराट अभियान के तहत आत्मसमर्पण किया है। गौरतलब है कि खूंखार नक्सली चंदू राम ने सीआरपीएफ के जवानों से भरी बस को सड़क पर आईईडी बम लगाकर उड़ा दिया था, जिसमें 23 जवान और 2 ग्रामीणों की मौत हो गई थी।

Share:

  • भगवान महाकालेश्‍वर की छठी सवारी सोमवार को निकलेगी

    Sun Aug 9 , 2020
    उज्जैन। भगवान श्री महाकालेश्वर की छठी सवारी सोमवार, 10 अगस्त को शाम 4 बजे महाकाल मन्दिर से परिवर्तित मार्ग से निकाली जायेगी। परिवर्तित मार्ग अनुसार भगवान महाकालेश्वर की सवारी महाकाल मन्दिर से बड़ा गणेश मन्दिर होते हुए हरसिद्धि मन्दिर चौराहा पहुंचेगी। यहां से झालरिया मठ और बालमुकुंद आश्रम होते हुए सवारी रामघाट पर पहुंचेगी। रामघाट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved