
इस्लामाबाद । पाकिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ के कारण पिछले तीन दिनों में 64 लोगों की मौत हुई है तथा कई लोग घायल हुए हैं। राष्ट्रीय आपदा प्राधिकरण ने सोमवार को यहा जानकारी दी। एडीएमए के अनुसार मृतकों में कम से कम 19 बच्चे तथा नौ महिलाएं शामिल हैं।
इस संबंध में बताया जा रहा है कि देश का उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत इससे सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। इस क्षेत्र में बारिश और बाढ़ के कारण 25 लोगों की जान गई है। इसके बाद दक्षिणी सिंध में 12 तथा दक्षिण-पश्चिमी बलूसिस्तान में और पंजाब प्रांत में क्रमशः आठ लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा गिलगित बालटिस्तान में कम से कम 10 लोगों की मृत्यु हुई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved