
मुंबई। भाजपा ने महाराष्ट्र सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाया है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता केशव उपाध्ये ने कहा है कि कोरोना के विरुद्ध लड़ाई, किसानों को न्याय देने सहित सभी मोर्चों पर असफल आघाडी सरकार अब जनता के असंतोष को तानाशाही करके दबाने का प्रयास कर रही है।
उपाध्ये ने कहा कि महाविकास आघाड़ी सरकार के कामकाज के विरोध में खबर देनेवाले पत्रकारों और सत्ताधारी नेताओं के विरोध में सोशल मीडिया के माध्यम से अपना मत देनेवाले लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज करके अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का गला घोटने का प्रयास सरकारी तंत्र द्वारा शुरू है। उपाध्ये ने कहा कि अपने विचार को रखने का अधिकार प्रत्येक व्यक्ति को है और व्यक्त किया गया विचार न जमे तो उसके विरुद्ध क़ानूनी मार्ग से जवाब मांगा जाता है। लेकिन सरकारी तंत्र का उपयोग करके यहां तानाशाही शुरू है। सरकार और सत्ताधारी नेताओं के विरुद्ध टिप्पणी न सहन करने की असहिष्णुता के संबंध में बुद्धिजीवी वर्ग शांत क्यों हैं।
उपाध्ये ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार के विरुद्ध समाचार देनेवाले पत्रकारों पर कार्रवाई की जा रही है। सोशल मिडिया के माध्यम से सत्ताधारी पार्टी के नेताओं के खिलाफ विचार रखनेवाले लोगों के खिलाफ पुलिस आपराधिक मामले दर्ज कर रही है। सोशल मिडिया को लेकर अनेक लोगों को नोटिस दी जा रही है और अपराध दर्ज किए जा रहे हैं। आघाड़ी सरकार ने अपने विरोध में उठनेवाली आवाज को दबाने का प्रयास शुरू किया है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved