विदेश

अब भूटान में कोरोना वायरस के फैलने का खतरा, पहला देशव्यापी लॉकडाउन लागू

थिम्पू। भूटान ने पहला देशव्यापी लॉकडाउन लागू किया है। यह कदम कुवैत से भूटान आयी एक महिला द्वारा की गई यात्रा से कोरोना वायरस संक्रमण फैलने की आशंका में उठाया गया है। सरकार ने देश की लगभग 750,000 की आबादी के लिए घर पर रहने का निर्देश जारी किया है। देश में सभी स्कूल, कार्यालय और वाणिज्यिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं।
सरकारी बयान के अनुसार यह लॉकडाउन पांच से 21 दिनों के लिए संक्रमित मरीजों की पहचान कर उन्हें पृथक करने के लिए लागू किया गया है। लॉकडाउन का मकसद संक्रमण के प्रसार की श्रृंखला को तत्काल तोड़ना है। कुवैत से लौटी 27 वर्षीय भूटानी महिला यात्रियों के लिए अनिवार्य पृथक-वास के बाद की गई जांच में संक्रमण मुक्त पाई गई।
आइसोलेशन केंद्र से छुट्टी और सोमवार को कोविड-19 जांच में संक्रमण की पुष्टि के बीच की अवधि में माना जा रहा है कि महिला ने भूटान में कई जगह की यात्रा की। पर्यटन पर निर्भर इस देश ने मार्च में कोविड-19 से संक्रमित एक अमेरिकी यात्री के अस्पताल में भर्ती होने के बाद देश की सीमाएं विदेशी यात्रियों के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दी थीं। भूटान में एक मरीज के अलावा कोविड-19 से संक्रमित सभी 113 मरीज आइसोलेशन में रखे गए यात्री थे।

Share:

Next Post

राजस्थान में कांग्रेस का झगड़ा समाप्त

Thu Aug 13 , 2020
सवा महीने बाद सीएम गहलोत और सचिन पायलट के बीच हुई मुलाकात सचिन पायलट काफिले के साथ सीएम गहलोत के घर पहुंचे जयपुर। देश के एक बड़े सूबे राजस्थान में अब कांग्रेस के दो बड़े शीर्ष नेताओं के बीच झगड़ा लगभग पूरी तरह से समाप्त होता नजर आ रहा है। तकरीबन सवा महीने बाद आज […]