
सोचेगा… तो सही ही बंदा कि एक तो इतने पुराने जूते ऊपर से बिके 4.60 करोड़ के… हद है भई। ऐसा क्या है इन जूतों में? हीरे के हैं क्या? सोने-चांदी के बने हैं क्या? लेकिन जो भी हो… हैं तो जूते ना। पैरों में ही डाले जाएंगे। बता दें आपको ये जूते हैं महान बास्केटबॉल खिलाड़ी और अमेरिका की ड्रीम टीम का हिस्सा रहे माइकल जॉर्डन के।
ये स्नीकर्स हैं। इन्हें छह लाख 15 हजार डॉलर की रिकॉर्ड कीमत में नीलाम किया गया है। क्रिस्टी ऑक्शन के मुताबिक, इन खास जूतों ने करीब चार करोड़ 60 लाख जुटाए। कंपनी का कहना है कि कुछ महीने पहले इस बास्केटबॉल स्टार के जूते रिकॉर्ड कीमत पर बिके थे। इस बार फिर से नीलामी ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
दरअसल, स्नीकर्स एयर जॉर्डन-1 टीम के हैं, जो एनबीए स्टार ने 1985 के एक प्रदर्शनी मैच में पहने थे। ये मैच इटली में खेला गया था। इसी मैच में जॉर्डन ने गेंद को इतनी जोर से पटका था कि बैकबोर्ड का कांच टूट गया था। जॉर्डन ने अपने 14 साल के करियर के दौरान, जितने भी जूते पहने थे, उन सभी 9 जोड़ी जूतों की नीलामी हो चुकी है। गौरतलब है कि ये सारी नीलामी क्रिस्टी द्वारा की गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved