img-fluid

संजय दत्त एक बार फिर लीलावती अस्पताल में भर्ती हुए, टेस्ट कराने के बाद छुट्टी

August 17, 2020

मुंबई । फेफड़ों के कैंसर से जूझ रहे मशहूर एक्टर संजय दत्त को रविवार को एक बार फिर मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया । हालांकि जरूरी टेस्ट कराने के बाद 61 वर्षीय एक्टर को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। बीमारी से जुड़े उनके कई तरह के टेस्ट किए गए। बता दें कि संजय की बीमारी चौथे स्‍टेज पर है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि संजय अपने इलाज के लिए विदेश जा सकते हैं। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में उनके विदेश न जाकर भारत में ही इलाज कराने की बात कही जा रही है ।

संजय दत्त को शनिवार को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में जाते हुए देखा गया था। संजय मौके पर मौजूद लोगों और मीडिया कर्मियों की शुभकामनाओं के जवाब में थम्सअप दिखाते नजर आए थे। उस वक्त संजय के साथ उनकी बहन प्रिया दत्त भी थीं। एबीपी न्यूज के मुताबिक, लीलावती अस्पताल के सूत्र ने बताया कि संजय दत्त को जिस तरह के एडवांस्ड स्टेज का कैंसर है, उसके कुछ टेस्ट के लिए संजय कोकिलाबेन अस्पताल में गए थे जबकि उनके कुछ टेस्ट लीलावती में किए गए हैं।

गौरतलब है कि संजय दत्त सांस लेने में तकलीफ होने के बाद 8 अगस्त को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें दो दिन बाद 10 अगस्त को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था। उन्होंने घर लौटने के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए शॉर्ट ब्रेक लेने की घोषणा की थी। उन्होंने लिखा था कि वह मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए काम से शॉर्ट ब्रेक ले रहे हैं। परिवार और दोस्त उनके साथ हैं। शुभचिंतक फिक्र न करें और बेवजह की अटकलें न लगाएं। संजय के यह पोस्ट करने के कुछ ही घंटों के अंदर उन्हें फेफड़ों का कैंसर होने की खबर सामने आई थी।

Share:

  • बहरीन में बुर्का पहनी महिला ने तोड़ी गणेश प्रतिमा, वीडियो वायरल

    Mon Aug 17 , 2020
    मनामा । मध्‍य पूर्व के देश बहरीन से गणेश प्रतिमा तोड़ने जाने की खबर सामने आ रही है। यहां एक महिला ने सुपरमार्केट में गणेश प्रतिमाओं को फर्श पर पटककर तोड़ डाला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। लोगों ने धार्मिक भावना को आहत करने वाले इस कृत्‍य के लिए महिला की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved