जबलपुर। शहर में रविवार की रात्रि से शुरू हुई मुसलाधार बारिश और सोमवार की सुबह 5 से 6 बजे के बीच जब गहरी नींद में थे, उसी समय बादलों की भयंकर गर्जना हुई, जिसे सुनकर नागरिकों को भूकम्प के झटकों का अहसास कराया।
इस संबंध में कुछ स्थानीय नागरिकों ने बताया कि सुबह के वक्त उन्हें ऐसा महसूस हुआ कि जैसे मामूली तीव्रता वाला भूकंप आया हो। नागरिकों ने बताया कि बादल इतनी तेज गरज रहे थे कि उसकी गरज-चमक से धरती हिल रही थी। इस संबंध में मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बादल की चमक-गरज के दौरान कई बार धरती में कम्पन होता है। उन्होंने बताया कि जब बादल में यह गरज होती है तो धरती हिल जाती है, फिर ऐसा लगता है कि जैसे भूकंप आया हो। एजेंसी
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved