img-fluid

कोरोना संक्रमित होने के बाद निशिकोरी ने वेस्टर्न एंड साउदर्न ओपन से नाम लिया वापस

August 18, 2020

वाशिंगटन डीसी। कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित होने के बाद जापानी स्टार टेनिस खिलाड़ी केई निशिकोरी ने वेस्टर्न एंड साउदर्न ओपन से नाम वापस ले लिया है। यह टूर्नामेंट अगले सप्ताह शुरू होने वाला है।

निशिकोरी ने सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में कहा,”हैलो, मेरे पास एक बुरी खबर है। आज सुबह मैं कोरोना संक्रमित पाया गया हूं। सिनसिनाटी ओपन से नाम वापस लेना पड़ेगा। मैं और मेरी टीम शुक्रवार को दोबारा जांच करवाएगी। तब मैं नई जानकारी दूंगा। फिलहाल मैं बिलकुल स्वस्थ हूं। मुझे बेहद कम लक्षण हैं, लेकिन सभी की सुरक्षा के लिए पृथकवास में रहूंगा। हम कल न्यूयॉर्क जाने की सोच रहे थे, लेकिन अब फ्लोरिडा में ही रहेंगे।”

अमेरिका के सार्वजनिक स्वास्थ्य प्राधिकरण के अनुसार, जो लोग कोविड 19 टेस्ट में पॉजिटिव आ रहे हैं,उन्हें 10 दिनों के लिए खुद को अलग करना होगा। उन नियमों के तहत, न्यूयॉर्क में यूएस ओपन शुरू होने से पांच दिन पहले 26 अगस्त को निशिकोरी का अलगाव समाप्त हो जाएगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • सऊदी की नाराजगी दूर करने रियाद पहुंचे पाकिस्तानी सेना प्रमुख

    Tue Aug 18 , 2020
    इस्लामाबाद । पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा सऊदी अरब की नाराजगी दूर करने के लिए रियाद पहुंच गए हैं । दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों को पुनर्जीवित करने की कोशिश के तहत यह यात्रा बेहद अहम मानी जा रही है। सैन्य सूत्रों के मुताबिक, बाजवा के साथ पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved