img-fluid

मध्य प्रदेश के छतरपुर में तेज रफ्तार कार ट्रक से टकराई, परखच्चे उड़े, तीन मरे, 2 घायल

August 18, 2020

 

छतरपुर मध्य प्रदेश के छतरपुर एवं छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में आज दोपहर दो अलग-अलग सड़क हादसों में 6 लोगों की जान चली गई, जबकि हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका नजदीकी अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। दोनों हादसों में घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई गई है । मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गढ़ी मलहरा थाना इलाके के स्टेट हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। कार और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर होने से कार के परखच्चे उड़ गए हैं। कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई , जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं , जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन घायलों में से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है। उधर दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के ग़ालिब पुर इलाके में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और ट्रक में आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में स्कॉर्पियो गाड़ी चकनाचूर हो गई है । सूत्रों के अनुसार स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें गंभीर अवस्था में नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है। इनमें से दो घायलों की हालत काफी गंभीर बताई गई है । पुलिस जांच कर रही है।

Share:

  • मंत्री मोहन यादव कोरोना पॉजिटिव

    Tue Aug 18 , 2020
    इंदौर। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव भी कोरोना वायरस से ग्रसित हो गए हैं। उन्होंने अपनी जांच करवाई थी , जिसमें उनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वयं यादव ने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी। उन्हें अरविंदो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। यादव का कहना है कि उन्हें किसी प्रकार के लक्षण […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved