
इंदौर। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव भी कोरोना वायरस से ग्रसित हो गए हैं। उन्होंने अपनी जांच करवाई थी , जिसमें उनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वयं यादव ने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी। उन्हें अरविंदो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। यादव का कहना है कि उन्हें किसी प्रकार के लक्षण नहीं है फिर भी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इलाज के लिए अरविंदो अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। यादव 15 अगस्त की शाम इंदौर पहुंचे थे, जिनके स्वागत में यादव समाज के ही एक बड़े नेता ने शहर की सूर्या होटल में पार्टी दी थी, जिसमें बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए थे। यादव इसी दिन भाजपा कार्यालय भी पहुंचे थे और कल राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ उज्जैन दौरे में पूरे समय शामिल थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved