img-fluid

योगी सरकार मुझे हिस्ट्रीशीटर बनाने पर तुली, मेरे ऊपर दर्ज किए 9 मुकदमें : सजंय सिंह

August 19, 2020

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) नेता एवं राज्यसभा सदस्य सजंय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार मुझे हिस्ट्रीशीटर बनाने पर तुली है, अभी तक मेरे ऊपर 09 मुकदमें कर दिए है क्योंकि मैंने योगी सरकार की कार्यप्रणाली पर उन्हें आईना दिखाने का काम किया है।

सिंह ने बुधवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकार वार्ता में योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि योगी सरकार मुझे हिस्ट्रीशीटर बनाना चाहती है। जब से मैंने उत्तर प्रदेश पर अन्य जातियों के सरकार जिस तरह व्यवहार कर रही, इस पर सवाल उठाए तब से अभी तक मेरे ऊपर 9 मुकदमें दर्ज कर दिए है क्योंकि मैंने योगी सरकार की कार्यप्रणाली पर उन्हें आईना दिखाने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि जिस तरह का व्यवहार योगी सरकार मेरे साथ कर रही है मैं इस बारे में उप राष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू को पत्र लिखकर इस मामले से अवगत करूँगा। सिंह ने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि यह वहीं योगी है जिसके ऊपर तीन मुकदमे दर्ज हो गए थे तो सदन में जाकर रोने लगे थे, हम रोने वालों में नहीं है।

उन्होंने कहा कि मैं योगी से पूछना चाहता हूँ कि 12वी में पढ़ने वाले प्रभात मिश्रा के खिलाफ एक भी एफआईआर नहीं थी, उसकी एनकाउंटर में हत्या कैसे ही गयी? वहीं नवविवाहिता खुशी दुबे का क्या गुनाह था जो उसे अभी तक जेल में रखा है? जबकि पुलिस अधीक्षक ने माना है, उसकी गिरफ्तारी गलत थी।
सिंह ने कहा कि मैं आज सदन के सभापति उप-राष्ट्रपति श्री वैंकया नायडू को पत्र लिखकर सारे मामले से अवगत कराने वाला हूँ। यूपी सरकार के सामने सदन की कोई गरिमा नही है?क्या हम अन्य जातियों के खिलाफ हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज़ नहीं उठा सकते?क्योकि अगर आवाज़ उठाएंगे तो आप मुकदमा करेंगे।

उल्लेखनीय है कि संजय सिंह पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर टिप्पणी करने के मामले में सर्वप्रथम लखीमपुर खीरी में एफआईआर दर्ज की गई है। अरविंद गुप्ता नाम के युवक ने गोला गोकर्णनाथ कोतवाली में तहरीर दी थी, तहरीर के आधार पर धारा 153A, 505(2) में मुकदमा दर्ज किया गया है।

अरविंद ने कहा कि 12 अगस्त को संजय सिंह ने अपने सहयोगी सभाजीत सिंह और बृजकुमारी के साथ पत्रकार वार्ता की। इसकी रिपोर्ट 13 अगस्त को समाचार पत्रों में छपी। शिकायत में अरविंद ने आप नेता पर आरोप लगाया है कि उन्होंने समाज को बांटने व सामाजिक समरसता बिगाड़ने के उद्देश्य से बयानबाजी की है। उन्होंने इसमें राष्ट्रपति, मुखयमंत्री, विधायकों को भी नहीं छोड़ा है। इन्होंने संवैधानिक मर्यादा का उल्लंघन किया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • डा. रेड्डीज लेबोरेटरी ने कोरोना के इलाज की दवा फेविपिराविर बाजार में उतारने का किया ऐलान

    Wed Aug 19 , 2020
    मुंबई। देश की अग्रणी दवा निर्माता बहुराष्ट्रीय कंपनी डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज ने बुधवार को कोरोना वायरस महामारी के इलाज की दवा अविगन (फेविपिराविर) टैबलेट बाजार में उतारने की घोषणा की। डॉ रेड्डीज ने शेयर बाजारों को भेजी नियामकीय सूचना में कहा है कि फूजी फिल्म टोयामा केमिकल कंपनी लिमिटेड के साथ हुए वैश्विक लाइसेंसिंग समझौते […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved