नई दिल्ली। पूर्वी सीरिया में रूसी सेना के काफिले के पास हुए आईईडी धमाके में रूसी सेना के मेजर जनरल की मौत हो गई है जबकि तीन सर्विसमैन घायल हो गए हैं।
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार रूस के रक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि जब धमाके हुआ इस समय सेना का काफिला डेर एजोर शहर से एक मानवीय अभियान कर लौट रहा था। बयान के अनुसार इस दौरान सेना के मेजर जनरल रैंक के एक वरिष्ठ सेना सलाहकार की मौत हो गई है जबकि तीन सर्विसमैन घायल हुए हैं। इसके अलावा और अधिक जानकारी नहीं दी गई है।
उल्लेखनीय है कि सीरिया की सेना को सहयोग करने के लिए हजारों रूसी सैनिक सीरिया के विभिन्न भागों में तैनात किए गए हैं। इससे पहले भी जुलाई में सीरिया के इदिलिब प्रांत में संयुक्त सैन्य अभ्यास के दौरान हुए आईडी धमाके में रूसी सेना के तीन और तुर्की की सेना के कई अन्य सैनिक घायल हो गए थे।