
भोपाल। बंगाल की खाड़ी में बना गहरा कम दबाव का क्षेत्र छत्तीसगढ़ के नजदीक पहुंच गया है। मानसून द्रोणिका(ट्रफ) जबलपुर से होकर गुजर रही है। इन दो सिस्टम के कारण राजधानी सहित प्रदेश के कई स्थानों पर भारी बरसात होने के आसार हैं। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अगले 48 घंटे के दौरान भोपाल, होशंगाबाद, जबलपुर, उज्जैन, सागर, इंदौर संभाग में कहीं-कहीं अतिवृष्टि भी हो सकती है। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना गहरा कम दबाव का क्षेत्र आगे बढ़कर छत्तीसगढ़ तक पहुंच गया है। मानसून द्रोणिका भी जबलपुर से होकर गुजर रही है। इन दो सिस्टम के कारण राजधानी सहित पूरे प्रदेश में झमाझम बरसात होने के आसार बन रहे हैं। शुक्ला के मुताबिक गुरुवार रात से ही प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बौछारें पडऩे का सिलसिला शुरू हो सकता है। आज जबलपुर, भोपाल, होशंगाबाद में अच्छी बरसात होने की संभावना है। शनिवार को सागर, उज्जैन, इंदौर में भी बारिश होगी। इस दौरान कहीं-कहीं भारी बरसात भी हो सकती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved