img-fluid

तीसरा टेस्टः इंग्लैंड ने पहले दिन चार विकेट खोकर बनाए 332 रन, क्राउली ने जमाया करियर का पहला शतक

August 22, 2020

साउथैंप्टन। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच साउथैंप्टन के रोज बाउल स्टेडियम में खेले जा रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा एवं आखिरी मैच शुक्रवार को शुरू हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैड की टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 4 विकेट खोकर 332 रन बना थे। इंग्लैंड के जैक क्राउली 171 और जोस बटलर 87 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।

इस मैच के लिए इंग्लैंड ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। सैम करन की जगह जोफ्रा आर्चर को टीम में जगह दी है। वहीं, पाकिस्तान टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। साउथैंप्टन में बारिश की वजह से सुबह टॉस भी देरी से हुआ। मैच से पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को 500 टेस्ट विकेट लेने के लिए सम्मानित किया गया। उन्हें चांदी का स्टम्प दिया गया। इसके बाद टॉस जीतकर इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी। रोरी बर्न्स 6, डॉम सिबली 22, जो रूट 29 और ओली पोप 3 रन बनाकर आउट हुए। पहले दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड चार विकेट पर 332 रन बनाए। इंग्लैंड के 22 वर्षीय क्राउली ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया। उन्होंने 171 गेंद पर 100 रन पूरे किए। पाकिस्तान की ओर से यासिर शाह ने 2, जबकि नसीम शाह और शाहीन अफरीदी ने 1-1 विकेट लिया।

Share:

  • शनिवार का राशिफल

    Sat Aug 22 , 2020
    युगाब्ध-5122, विक्रम संवत 2077, राष्ट्रीय शक संवत-1942 सूर्योदय 05.50, सूर्यास्त 06.45, ऋतु – वर्षा भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी, शनिवार, 22 अगस्त 2020 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- आज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved