img-fluid

अमेरिका में मिला 11 करोड़ साल पुराना ‘शाकाहारी डायनासोर’ का कंकाल

January 09, 2026

वाशिंगटन । अमेरिकी के टेक्सास (Texas, USA) में डायनासोर की पुरानी हड्डियों की एक बहुत बड़ी खोज सामने आई है. वैज्ञानिकों को टेनोन्टोसॉरस (Tenontosaurus) नाम के डायनासोर के अवशेष मिले हैं जो पूरी तरह शाकाहारी था. यह डायनासोर लगभग 11.5 करोड़ साल पहले धरती पर रहता था. इस खोज से पता चलता है कि डायनासोर किन-किन जगहों तक फैले हुए थे. इस रिसर्च को डॉ. जेसन डब्ल्यू. रिकेट्स और टीम ने मिलकर पूरा किया और बताया कि जमीन का सही नक्शा बनाने और गहराई से जांच करने पर ऐसे पुराने खजाने मिल सकते हैं.

क्या है इस खोज का महत्व?
इस खोज से पहले वैज्ञानिकों का मानना था कि टेनोन्टोसॉरस नाम के ये डायनासोर केवल मोंटाना या एरिजोना जैसे उत्तरी इलाकों में रहते थे. लेकिन अब इनके अवशेष सैकड़ों मील दूर मिले हैं. ये हड्डियां युक्का फॉर्मेशन नाम की पुरानी चट्टानों में दबी हुई मिली हैं जो करोड़ों साल पुरानी हैं.

खोज के दौरान क्या-क्या मिला?
इस खोज में वैज्ञानिकों को डायनासोर की पूंछ की हड्डियों के टुकड़े और उसकी जांघ की हड्डी का पिछला हिस्सा मिला है. भले ही सिर्फ कुछ टुकड़े मिले हों लेकिन ये डायनासोर के व्यवहार और रहने की जगह को समझने के लिए काफी थे. इस खोज से पता चलता है कि अगर सही तरीके से खोजबीन की जाए तो जमीन के नीचे दबे इतिहास के और भी राज मिल सकते हैं.



  • इस खोज से क्या फायदा होगा?
    पहले के समय के डायनासोरों के बारे में बहुत ही कम जानकारी थी क्योंकि उनकी हड्डियां पूरी तरह से नहीं मिलती थीं. उस समय की जो भी हड्डियां मिलीं वे बहुत छोटे और टूटे टुकड़ों में थीं. अब जो टेनोन्टोसॉरस के अवशेष मिले हैं उसकी मदद से वैज्ञानिक अलग-अलग इलाकों में रहने वाले डायनासोरों के बीच तुलना कर सकेंगे और उनके जीवन को समझ पाएंगे.

    Share:

  • शाहीन अफरीदी का भारत के खिलाफ बड़ा बयान, टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले कहा-मैदान पर देंगे जवाब

    Fri Jan 9 , 2026
    नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान(India and Pakistan) के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2026(T20 World Cup 2026) का मैच 15 फरवरी(February 15) को खेला जाना है। इस महामुकाबले से पहले(Before this big fight) पाकिस्तान के तेज(Pakistan’s fast bowlers) गेंदबाज शाहीन अफरीदी(Shaheen Afridi) ने भारत का नाम लिए बिना कहा है(without mentioning India by name) कि हम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved