
मेरठ। पापा मुझे पढ़ना है, पढ़ लिखकर अफसर बनना है। मुझे अभी शादी नहीं करनी है। यह बात मंगलवार को 12वीं की छात्रा ने एसएसपी ऑफिस (SSP Office) पर बताई। छात्रा के अनुसार परिजन जबरन उसकी शादी एक बुजुर्ग से कराना चाहते है। छात्रा ने परिजनों पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसएसपी ऑफिस पर शिकायत पत्र दिया। एसएसपी ने थाना पुलिस को मामले की जांच के निर्देश दिए।
इंचौली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्रा ने मंगलवार को एसएसपी ऑफिस पर शिकायत करते हुए बताया कि परिजन उसकी शादी पैसों के लालच में एक बुजुर्ग से कराना चाहते हैं। शादी के लिए मना करने पर परिजन उसके साथ पूर्व में कई बार मारपीट कर चुके हैं। उसने बताया कि परिजनों ने उसे घर में कैद कर रखा था। उसने परिजनों से शादी नहीं करने की कई बार प्रार्थना की, लेकिन वह उसकी शादी की जिद पर अड़े हैं। छात्रा के अनुसार परिजन जान से मारने की धमकी देते हैं।
छात्रा ने कहा कि वह सिर्फ पढ़ना चाहती है। अधिकारी बनकर देश सेवा करना चाहती है। पुलिस ने छात्रा को न्याय का आश्वासन दिया। पुलिस से आश्वासन मिलने के बाद छात्रा चली गई। एसएसपी ने थाना पुलिस को जांच कर कार्रवाई के लिए कहा। एसपी देहात राकेश मिश्रा का कहना है कि तहरीर के आधार पर छात्रा के परिजनों से बात की जाएगी। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved