img-fluid

प्लेन के लैंडिंग गियर में छिपकर दिल्ली पहुंचा 13 साल का लड़का, सुरक्षा एजेसियां मान रहीं बड़ी चूक

September 24, 2025

डेस्क: काबुल (Kabul) से दिल्ली (Delhi) तक 13 साल के अफगानी लड़के (Afghan Boys) के एयरपोर्ट सुरक्षा (Airport Security) को तोड़कर प्लेन (Plane) में पहुंचने पर कई तरह के सवाल (Question) खड़े हो रहे हैं. लड़के को लेकर नई जानकारी सामने आई है. लड़के के पिता एक बम धमाके में मारे गए थे. घर में सौतेले पिता और सौतेले भाइयों के साथ उसका रिश्ता बेहद खराब था. परिजनों से रिश्ता खराब होने के कारण कुछ समय पहले वो ईरान (Iran) चला गया था, लेकिन जब ईरान ने शरणार्थियों को वापस भेजना शुरू किया तो यह लड़का भी ईरान से अफगानिस्तान डिपोर्ट कर दिया गया. वापस भेजे जाने के बाद भी वह फिर से ईरान लौटना चाहता था.


ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिरकार वह इतनी सख़्त सुरक्षा के बावजूद एयरपोर्ट के अंदर और फिर विमान तक कैसे पहुंच गया? जांच में सामने आया है कि लड़के ने नमाज और लंच टाइम के दौरान सुरक्षा की ढिलाई का फ़ायदा उठाया. रात के वक्त वह काबुल एयरपोर्ट में दाख़िल हुआ और धीरे-धीरे एक विमान तक पहुंच गया. वहां उसने खुद को छुपाया और विमान में सवार होकर सीधे भारत आ पहुंचा.

एयरपोर्ट पर मौजूद अधिकारियों के लिए यह हैरानी की बात थी कि कैमरों में कहीं भी उसका अता-पता नहीं मिल रहा था. बाद में जब लड़के ने खुद बताया कि वह किस रास्ते से अंदर घुसा था, तब जाकर कैमरा फुटेज में उसकी मौजूदगी दर्ज मिली. यह बच्चा अब भी एजेंसियों की जांच के दायरे में है. सुरक्षा विशेषज्ञ मान रहे हैं कि इतनी बड़ी चूक भविष्य के लिए गंभीर खतरे की ओर इशारा करती है.

Share:

  • बिहार में कांग्रेस पूरी मजबूती से लड़ेगी विधानसभा चुनाव - कांग्रेस नेता सचिन पायलट

    Wed Sep 24 , 2025
    पटना । कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Congress leader Sachin Pilot) ने कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections in Bihar) कांग्रेस पूरी मजबूती से लड़ेगी (Congress will fight with Full Strength) । उन्होंने बताया कि कांग्रेस कार्यसमिति की विस्तारित बैठक में बिहार के मुद्दों पर चर्चा हुई। आज बिहार में आर्थिक हालात खराब हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved