
डिजाइन तैयार…भोपाल की इन्वेस्टर समिट में प्राधिकरण ढूंढेगा पार्क निर्माण के लिए निवेशक
इंदौर । इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) की 8.20 हेक्टेयर जमीन (8.20 hectares of land) पर 1200 करोड़ (1200 crore) रुपए की लागत से 20 मंजिला (20-storey) स्टार्टअप पार्क (startup park) बनाया जाएगा। इस पार्क के निर्माण के लिए भोपाल में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में प्राधिकरण द्वारा निवेशक ढूंढा जाएगा। निजी क्षेत्र की भागीदारी से इंदौर के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को आकार देने की कोशिश की जा रही है।
खर्च का समीकरण
प्राधिकरण द्वारा बनाई गई योजना के अनुसार इस प्रोजेक्ट में 70424 प्रति स्क्वेयर मीटर की निर्माण की कास्ट आएगी। इसमें 45333 रुपए प्रति वर्गमीटर की सिविल कार्य की कास्ट आएगी। इसके अतिरिक्त फायर फाइटिंग और मैकेनिकल वेंटिलेशन के कार्य पर 3316 रुपए, वाटर सप्लाई के कार्य पर 1482 रुपए, बिजली के कार्य पर 4690 रुपए, लिफ्ट के कार्य पर 2277 रुपए प्रति स्क्वेयर मीटर की कास्ट आएगी। इस बिल्डिंग के निर्माण पर कुल 1198.26 करोड़ रुपए खर्च होंगे। स्टार्टअप पार्क की इस बिल्डिंग में तीन मंजिल तक तलघर में पार्किंग रहेगी। उसके बाद तीन मंजिल तक कमर्शियल मॉल रहेगा। उसके बाद में एक मंजिल साधन और सुविधाओं की रहेगी। उसके ऊपर पांचवीं मंजिल से लेकर 20वीं मंजिल तक नए स्टार्टअप और आईटी कंपनी के लिए स्थान रहेगा। इस बिल्डिंग में दो टॉवर बनाए जाएंगे।
प्राधिकरण को मिलेंगे 800 करोड़
इस प्रोजेक्ट से इंदौर विकास प्राधिकरण को 800 करोड़ रुपए की आय होगी, जबकि इस प्रोजेक्ट का निर्माण करने वाले निजी क्षेत्र के पार्टनर को 500 करोड़ रुपए से ज्यादा की आय होगी। इस तरह यह प्रोजेक्ट दोनों पक्षों के लिए अच्छी कमाई का साधन रहेगा।
क्या-क्या होगा स्टार्टअप पार्क में
प्राधिकरण द्वारा बनाई गई योजना के अनुसार इस स्टार्टअप पार्क में स्टार्टअप के लिए ऑफिस, साथ में कामकाज की जगह, इनक्यूबेशन सेंटर, स्किल डेवलपमेंट और ट्रेनिंग रूम, शॉपिंग मॉल और रेस्टोरेंट होंगे। इसके साथ ही व्यावसायिक और अन्य गतिविधि तथा एंटरटेनमेंट का जोन भी होगा। इस बिल्डिंग को ग्रीन बिल्डिंग के कॉन्सेप्ट पर बनाया जाएगा, जिसमें सोलर एनर्जी सिस्टम लगाया जाएगा। पार्किंग के क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के चार्जिंग की फैसिलिटी भी उपलब्ध रहेगी। इस बिल्डिंग में 100 स्टार्टअप और आईटी कंपनी को जगह मिल सकेगी, जिसके माध्यम से 15000 लोगों को रोजगार मिलेगा।
क्या होगा स्टार्टअप पार्क से रोजगार के खुलेंगे द्वार
– 20000 से ज्यादा रोजगार सृजित होंगे
– क्षेत्र में बढ़ेंगी व्यावसायिक गतिविधियां
– किराए पर आवास
– भोजन व्यवस्था
– मेडिकल क्षेत्र आदि भी बढ़ेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved