
डेस्क: पेरू (Peru) के बरांका प्रांत के उत्तरी हिस्से में समुद्र तल से करीब 600 मीटर की ऊंचाई पर एक पहाड़ी पर स्थित है. पेनिको (Panico) एक प्राचीन शहर (Ancient City) का खोज किया किया गया है. इसके बारे में पता लगाने में रिसर्चर्स (Researchers) को पूरे 8 साल का समय लगा. ये लीमा से करीब 200 किलोमीटर उत्तर में स्थित है. इस नगर को लेकर रिसर्चरों ने दावा किया है कि यह 1800 से 1500 ईसा पूर्व के बीच बसाया गया था. इस शहर की सबसे खास बात है इसका गोलाकार ढांचा, जो इसके केंद्र में स्थित है. इसके चारों ओर पत्थर और मिट्टी से बनी इमारतें पाई गई हैं, जिनमें मंदिर और घर शामिल हैं. आठ वर्षों की लंबी खुदाई में कुल 18 इमारतें सामने आई हैं, जो इस क्षेत्र के सामाजिक और व्यापारिक महत्त्व की गवाही देती हैं.
शुरुआती शोध के अनुसार, पेनिको केवल एक आवासीय शहर ही नहीं बल्कि एक व्यापारिक केंद्र था, जो प्रशांत तट को एंडीज पर्वत और अमेजन बेसिन से जोड़ता था. इसका मतलब यह हुआ कि यहां न केवल स्थानीय बल्कि दूर-दराज़ के क्षेत्रों से व्यापारिक गतिविधियां होती थीं. शहर में मिली सीपियों से बने हार और मिट्टी की मूर्तियां दर्शाती हैं कि यहां सांस्कृतिक और धार्मिक गतिविधियां भी जोर-शोर से होती थीं. यह खोज हमें बताती है कि पेनिको केवल व्यापार का केंद्र नहीं था, बल्कि यह एक सामाजिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक रूप से भी समृद्ध स्थल था.
पेनिको शहर कैरल सभ्यता के बेहद निकट स्थित है. कैरल सभ्यता को अमेरिका की सबसे पुरानी सभ्यता माना जाता है, जिसकी शुरुआत लगभग 5,000 साल पहले सुपे घाटी में हुई थी. इस सभ्यता को कैरल-सुपे भी कहा जाता है और यह अपने विशाल पिरामिडों, सिंचाई प्रणालियों और शहरों के लिए प्रसिद्ध है. कैरल सभ्यता पर रिसर्च करने वाली डॉ. रुथ शेडी का मानना है कि पेनिको की खोज कैरल सभ्यता को बेहतर समझने की एक महत्वपूर्ण कुंजी बन सकती है. यह सभ्यता मिस्र, सुमेरिया, भारत और चीन की प्राचीन सभ्यताओं की समकालीन थी लेकिन उनसे पूरी तरह अलग-थलग विकसित हुई थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved