
जॉर्जिया। जिस कपल ने 37 साल उम्र में अंतर होने के बावजूद पिछली गर्मियों में शादी (Marriage) की थी, वह कपल अब पहले बच्चे की प्लानिंग कर रहा है. हैरान करने वाली बात इसमें ये है कि महिला Cheryl McGregor की उम्र 61 साल है और युवक Quran McCain की उम्र 24 साल.
ये कपल अमेरिका के जॉर्जिया प्रांत में रोम शहर से है जहां Quran McCain की 15 साल की उम्र में Cheryl McGregor से मुलाकात हुई थी. वहां ये फास्ट फूड चेन में काम करते थे. साथ काम करते-करते उनके बीच रोमांटिक फीलिंग (romantic feeling) आने लगी. इसके बाद कपल ने 37 साल का एज गैप होने के बावजूद पिछली गर्मियों में शादी कर ली. अब वे अपनी फैमिली शुरू करने की सोच रहे हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved