img-fluid

5 लाख से भरा बैग और पिस्तौल… अब ग्वालियर से जुड़ रहे राजा हत्याकांड के तार

June 24, 2025

इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) के राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) हत्याकांड को एक महीना बीत गया है. मालमे में लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं. शिलांग पुलिस (Shillong Police) मामले की जांच में जुटी है. राजा रघुवंशी के पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके बॉयफ्रेंड के साथ आनंद, आकाश और विशाल को पहले ही गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा जा चुका है. अब इस मामले के तार ग्वालियर (Gwalior) से जुड़ते हुए नजर आ रहे हैं.

अब शिलांग पुलिस ने शहर के पड़ाव थाना (Padav Thana) क्षेत्र के गांधी नगर इलाके में स्थित NK प्लाजा से लोकेंद्र तोमर (Lokendra Tomar) नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक लोकेंद्र सिंह तोमर ने सोनम रघुवंशी की मदद की थी और उसके बैग के 5 लाख रुपये और पिस्तौल (Pistol) लोकेंद्र के पास ही हैं. क्योंकि लोकेंद्र ने ही सोनम का बैग जलाने के लिए कहा था. लेकिन सवाल ये है कि ये लोकेंद्र तोमर कौन है?


लोकेंद्र तोमर गांधीनगर NK प्लाजा के फ्लैट नंबर 105 में रहता है. लोकेंद्र एक बिल्डर है, जो काफी समय से ये काम करता है. धीरे-धीरे लोकेंद्र को कारोबार में तरक्की मिली और उसका कारोबार फैलता चला गया. ऐसे में वह ग्वालियर से इंदौर शिफ्ट हो गया. इसके बाद ग्वालियर में लोकेंद्र कभी-कभी अपने परिवार से मिलने आता था. इंदौर में जिस बिल्डिंग में राजा की हत्या करने के बाद सोनम रुकी थी. वह बिल्डिंग लोकेंद्र तोमर की ही है. लोकेंद्र ने शिलोम जेम्स को ये बिल्डिंग किराए पर दी थी.

शिलोम जेम्स को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. उसी ने आरोपी विशाल चौहान को लोकेंद्र का फ्लैट किराए पर दिलवाया था. जब सोनम को शिलांग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. तभी लोकेंद्र ने शिलोम्स से सोनम का बैग जलाने के लिए कहा था. लेकिन बैग के अंदर के 5 लाख रुपये और पिस्तौल कहां गई. ये किसी को नहीं पता था. इसी बारे में पूछताछ के लिए पुलिस ने लोकेंद्र को गिरफ्तार किया है.

लोकेंद्र का नाम का खुालास शिलोम्स ने उस वक्त किया था, जब उससे SIT पूछताछ कर रही थी. हत्याकांड में लोकेंद्र तोमर का नाम आने के बाद वह लोकल पुलिस से बच रहा था. लेकिन सोमवार को क्राइम ब्रांच ने उसके फ्लैट पर छापा मारकर कार्रवाई की और उसे वहां से पकड़ लिया. पुलिस के उसे पकड़ कर ले जाने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

उसके फ्लैट के गार्ड ने बताया कि 4 से 5 लोग सिविल ड्रेस में आए थे, जिनके साथ एक महिला भी थी. वह लोकेंद्र को उठाकर ले गए थे. उसके फ्लैट की तलाशी भी ली गई है. इसके साथ ही उनके पड़ोसी का कहना है कि लोकेंद्र 3 साल से इंदौर में रह रहा था. ग्वालियर में अपने फ्लैट पर परिवार से मिलने आता था, जिस मल्टी NK प्लाजा में लोकेंद्र तोमर रहता था. उसी मल्टी समिति का अध्यक्ष भी था. अध्यक्ष होने के नाते लोकेंद्र तोमर ग्वालियर आता था.

Share:

  • इन राज्यों ने बढ़ाया इथेनॉल पर शुल्क, केंद्र सरकार ने जताई चिंता

    Tue Jun 24 , 2025
    नई दिल्ली: भारत सरकार (Indian Goverment) ने पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश की तरफ से इथेनॉल (Ethanol) पर लगाए गए अतिरिक्त चार्जेस (Charges) पर गंभीर चिंता व्यक्त की है. केंद्र कहा कि ये चार्ज ईंधन (Fuel) की कीमतें बढ़ा सकते हैं और देश के इथेनॉल मिश्रण लक्ष्यों को प्रभावित कर सकते हैं. केंद्र ने राज्यों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved