
विजयपुरा: कर्नाटक (Karnataka) के विजयपुरा जिले (Vijayapura District) में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां तीन नकाबपोश बदमाशों (Masked Criminals) ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) की चडचन शाखा में धावा बोलकर भारी मात्रा में नकदी (Cash) और सोने (Gold) की लूट की. पुलिस के अनुसार, ये अपराधी देशी पिस्तौल (A Country-made Pistol) और चाकू से लैस थे. इन लोगों ने बैंक स्टाफ को बंधक बना कर करीब 20 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की नकदी और सोने के आभूषण की लूट को अंजाम दिया और फरार हो गए. घटना मंगलवार शाम करीब 6.30 बजे हुई.
बैंक में बदमाश एक चालू खाता खोलने का बहाना बना कर आए और फिर प्रबंधक, कैशियर और अन्य कर्मचारियों को पिस्तौल व चाकू की नोक पर धमका कर बंधक बना लिया. इसके बाद उन्होंने स्टाफ के हाथ-पैर बांध दिए और नकदी व लगभग 20 किलोग्राम सोने के आभूषण लूट कर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने बताया कि लूटे गए नकदी की राशि लगभग एक करोड़ रुपये है, जबकि सोने के आभूषणों का वजन लगभग 20 किलो और मूल्य लगभग 20 करोड़ रुपये आंका गया है.
विजयपुरा के पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण निमबर्गी ने बताया कि बैंक प्रबंधक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस की टीमें सक्रिय रूप से अपराधियों की तलाश में लगी हैं. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपियों ने कार का इस्तेमाल किया था, जिस पर नकली नंबर प्लेट लगी थी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने महाराष्ट्र के पंढरपुर की ओर भागने का रास्ता लिया. पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘जांच अभी जारी है और आरोपियों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved