img-fluid

बाबा महाकाल की शाही सवारी के दौरान कैमरे में कैद हुआ बड़ा हादसा, किस्मत से बची जान

August 21, 2025

उज्जैन। धार्मिक नगरी उज्जैन (Ujjain) में कालों के काल बाबा महाकाल (Baba Mahakal) के आशीर्वाद से सोमवार को निकाली गई राजसी सवारी (Royal Ride) निर्विघ्न रूप से संपन्न हो गई, लेकिन इस सवारी के निकलने के बाद अब सोशल मीडिया पर सवारी मार्ग का एक वीडियो (Video) तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक ओर बाबा महाकाल की सवारी धूमधाम से निकलती हुई दिखाई दे रही है, तो वहीं दूसरी एक मकान का छज्जा अचानक भर भराकर गिरता दिखाई दे रहा है।

इस घटना के बाद कुछ देर के लिए स्थिति बिगड़ती है, लेकिन फिर प्रशासनिक अमले के लोग पूरी स्थिति को नियंत्रण में कर लेते हैं। राजसी सवारी के दौरान इस प्रकार की लापरवाही सामने आने के बावजूद भी कोई अप्रिय घटना ना होने को बाबा महाकाल का आशीर्वाद ही माना जा रहा है लेकिन इस वीडियो ने प्रशासनिक स्तर पर की गई सवारी की व्यवस्थाओं की पोल जरूर खोल दी है।


पूरा मामला कुछ इस प्रकार है कि 18 अगस्त सोमवार को विश्व प्रसिद्ध भगवान महाकाल की अंतिम और राजसी सवारी मे लाखों की संख्या में भक्त शामिल थे। तभी ढाबा रोड जगदीश मंदिर के पास एक घर का छज्जा अचानक गिर गया। वायरल हो रहे वीडियो मे साफतौर पर देखा जा रहा है कि जिस समय यह छज्जा गिरा उस दौरान सिर्फ एक व्यक्ति ही छज्जे में खड़ा था और भजन मंडली की महिलाएं भी इस मकान के आगे से निकल रही थी लेकिन इस घटना के दौरान छज्जे पर खड़ा व्यक्ति जहां बाल-बाल बच गया। वही सवारी में शामिल महिला श्रद्धालु भी छज्जा गिरने से बच गई।

वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि दो युवक सवारी मार्ग पर स्थित एक पुराने मकान की छत पर चढ़कर बाबा महाकाल की सवारी देख रहे थे। तभी अचानक मकान का छज्जा भर भराकर गिर गया। जिससे एक युवक लटकता हुआ देखा गया।

Share:

  • दिल्ली में आवारा कुत्तों के मसले पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, MCD की अधिसूचना के खिलाफ अर्जी पर सुनवाई से इनकार

    Thu Aug 21 , 2025
    नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने गुरुवार को उस याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया, जिसमें दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) द्वारा आवारा कुत्तों (Stray Dogs) को पकड़ने के संबंध में जारी नोटिफिकेशन को चुनौती दी गई थी। मामले को न्यायमूर्ति जे.के. माहेश्वरी और न्यायमूर्ति विजय बिश्नोई की पीठ के समक्ष […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved