
नई दिल्ली। इंग्लैंड और पाकिस्तान (England and Pakistan) के बीच आज यानी 28 सितंबर को सात मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां मुकाबला खेला जाना है, लेकिन इससे पहले मेजबान पाकिस्तान (Pakistan) की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज नसीम शाह(Naseem Shah) अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। नसीम शाह को इसलिए लाहौर (Lahore) के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, क्योंकि उनको बहुत तेज बुखार हो गया था
बता दें कि जब से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) चोटिल होकर टीम से बाहर हुए हैं तो नसीम शाह मुख्य गेंदबाज पाकिस्तान की टीम के बने हुए हैं। उन्होंने अब तक अच्छा प्रदर्शन अपनी टीम के लिए किया है। हालांकि, मौजूदा सीरीज में उनको सिर्फ एक ही मैच खेलने को मिला है, लेकिन एशिया कप 2022 में हम सभी ने देखा था कि उन्होंने किस तरह की गेंदबाजी की थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved