img-fluid

पांचवें T20I मैच से पहले पाकिस्तान को तगड़ा झटका, अस्पताल में भर्ती हुआ यह तेज गेंदबाज

September 28, 2022

नई दिल्ली। इंग्लैंड और पाकिस्तान (England and Pakistan) के बीच आज यानी 28 सितंबर को सात मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां मुकाबला खेला जाना है, लेकिन इससे पहले मेजबान पाकिस्तान (Pakistan) की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज नसीम शाह(Naseem Shah) अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। नसीम शाह को इसलिए लाहौर (Lahore) के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, क्योंकि उनको बहुत तेज बुखार हो गया था



पाकिस्तान की मीडिया के मुताबिक, नसीम शाह को तेज बुखार है और उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका डेंगू टेस्ट भी हो चुका है और कुछ समय मे रिजल्ट भी आ जाएगा। इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टी20 में उनके खेलने की संभावना बहुत कम है। तेज बुखार (high fever) से निपटना इतना आसान नहीं होगा और अगर वे अच्छा महसूस भी करते हैं तो भी एक तेज गेंदबाज के लिए मैदान पर उतरना आसान नहीं है।

बता दें कि जब से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) चोटिल होकर टीम से बाहर हुए हैं तो नसीम शाह मुख्य गेंदबाज पाकिस्तान की टीम के बने हुए हैं। उन्होंने अब तक अच्छा प्रदर्शन अपनी टीम के लिए किया है। हालांकि, मौजूदा सीरीज में उनको सिर्फ एक ही मैच खेलने को मिला है, लेकिन एशिया कप 2022 में हम सभी ने देखा था कि उन्होंने किस तरह की गेंदबाजी की थी।

Share:

  • इस टेलीकॉम कंपनी के ग्राहकों के मोबाइल से अचानक गायब हो सकता है नेटवर्क! जानें क्या है कारण?

    Wed Sep 28 , 2022
    नई दिल्ली। वाेडाफोन-आइडिया के ग्राहकों के लिए एक बुरी खबर है। मीडिया रिपाेर्ट्स के अनुसार भारी कर्ज में डूबी टेलीकाॅम कंपनी के 25.5 करोड़ ग्राहकों को आने वाले समय में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। यह खतरा कंपनी के अपने बकाया नहीं चुकाने के कारण पैदा हो गया है। दरअसल वोडाफोन आइडिया पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved