img-fluid

कुएं-बावड़ी और तालाबों की सफाई का दो माह तक चलेगा बड़ा अभियान

May 02, 2025

सोमवार से शुरुआत की तैयारी, जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठनों को भी साथ लेकर लगातार चलेगा काम

इन्दौर। कुएं-बावड़ी और तालाबों (stepwells and ponds) के साथ-साथ कान्ह नदी (Kanh River) के कई हिस्सों की सफाई (Cleaning) का अभियान बड़े पैमाने पर अब आने वाले दिनों में शुरू होने जा रहा है। जल गंगा संवद्र्धन अभियान के तहत सोमवार को सभी पार्षदों और जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर कार्यशाला का आयोजन होगा और उसके साथ-साथ मई और जून याने दो माह तक लगातार यह सफाई अभियान जारी रहेगा।



शहर के 27 छोटे बड़े तालाबों के साथ-साथ 550 से ज्यादा कुएं-बावडिय़ों के संरक्षण के लिए नगर निगम ने कुछ दिनों पहले भी अभियान चलाया था और खस्ताहाल कुएं-बावडिय़ों की मरम्मत कराई गई थी, वहीं कान्ह नदी और तालाबों के आसपास भी सफाई अभियान को लेकर प्लानिंग की गई है। नगर निगम के अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया के मुताबिक मई और जून में गंगा संवद्र्धन अभियान के तहत कई कार्यक्रम और कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा और इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों को साथ लेकर कुएं-बावडिय़ों और तालाबों की साफ सफाई की जाएगी। अब तक चूंकि निगम का सारा अमला सर्वे के कारण व्यस्त था और प्रमुख तालाबों के आसपास निगम द्वारा सौंदर्यीकरण से लेकर रखरखाव के कई कार्य शुरू कराए जाएंगे, साथ ही तालाबों के अलावा कान्ह नदी के क्षेत्र में जनसहयोग से सफाई अभियान चलाया जाएगा। दूसरी ओर बैंकों और निजी संस्थानों की मदद से सीएसआर के तहत तालाबों के आसपास सौंदर्यीकरण के साथ-साथ सफाई के कार्य भी कराए जा रहे हैं।

Share:

  • किन्नरों का विवाद अब प्रशासन सुलझाएगा

    Fri May 2 , 2025
    धर्मान्तरण से लेकर एड्स फैलाने तक के गंभीर आरोप लगे हाल ही में मिली शिकायत के बाद एसडीएम को सौंपी जांच, आज गवाही के लिए बुलाया जाएगा इन्दौर। धर्मान्तरण (Conversions) से लेकर एचआईवी (HIV) के इंजेक्शन लगाने, मारपीट करने जैसे गंभीर आरोपों के बाद अब किन्नरों (transgenders) का विवाद (dispute ) सुलझाने की जिम्मेदारी जिला […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved