
इंदौर। बायपास ( bypass) पर आए दिन लगने वाले जाम (jams) को रोकने के लिए एक बड़ी पहल करते हुए आज मांगलिया (Mangalia) में रेलवे क्रॉसिंग (railway crossing) के गेट को खोल दिया गया। इस गेट को खोल दिए जाने से अब यातायात सुगमता के साथ निकल सकेगा और बायपास पर जाम नहीं लगेगा। बारिश का मौसम होने से जाम लगने पर स्थिति विषम हो जाती है।
बायपास पर लग रहे जाम को लेकर मांगलिया क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा पिछले काफी समय से मांग की जा रही थी कि मांगलिया के रेलवे क्रॉसिंग को खोल दिया जाए। वैसे भी रेलवे विभाग द्वारा इस क्रॉसिंग पर 24 घंटे कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई हुई है। क्रॉसिंग को बंद करके रखा जाता है और फिर भी ड्यूटी लगी हुई रहती है। किसान नेता हंसराज मंडलोई ने बताया कि जनता की मांग पर आज से मांगलिया के रेलवे क्रॉसिंग को खोल दिया गया है। इससे अब यातायात सुगम और आसान हो जाएगा और अब बायपास पर जाम की स्थिति भी नहीं बनेगी। कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा ग्रामीणों के इस सुझाव का परीक्षण कर उचित कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया था। इसी का परिणाम है कि अब आज से यह क्रॉसिंग खुल गया है।