
इंदौर (Indore)। बाइक सवार युवक-युवती को ट्रक वाले ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक और युवती की मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक भी पलट गया। किशनगंज पुलिस ने बताया कि हादसा राऊ-खलघाट फोरलेन पर हुआ। भैसलाय में किराए से रहने वाला युवक कार्तिक और युवती शिवानी बाइक पर सवार होकर फोरलेन से गुजर रहे थे, जिन्हें रफ्तार से दौड़ रहे ट्रक ने चपेट में ले लिया।
घटना के बाद दोनों युवक-युवती सडक़ पर गिर गए। गंभीर चोटें लगने के चलते दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक भी पलट गया। रास्ते से गुजर रहे वाहन चालकों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने टक्कर मारने वाले ट्रक चालक पर कार्रवाई की है। उधर यह बात पता चली है कि शिवानी मूल रूप से सागर की रहने वाली थी। भैसलाय में वह किराए से रहती थी। उसके परिजन को घटना की जानकारी दे दी गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved