
इंदौर। भारत में जनगणना को लेकर चर्चा शुरू होते ही इंदौर में पूरी दुनिया के 193 देशों के जनगणना संबंधित प्रावधानों को लेकर एक किताब तैयार की गई है। इस किताब की खास बात ये है कि इसे पीतल पर तैयार किया गया। इसके लिए देश की 6 हाईकोर्ट और दुनिया के कई वकीलों की मदद ली गई है। इंदौर के ही एक वकील इसके लिए 2017 से काम कर रहे हैं। कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गेहलोद से प्रेरणा लेकर इस पर लोकश मंगल काम कर रहे हैं। कहते हैं कि कल ही इसे बाबा साहब की जन्मस्थली महू से जारी किया गया। 23 जून को ही इसे बनाने की शुरुआत की गई थी। कल ही 98 पेज की 990 ग्राम की ये किताब बनकर तैयार हुई और इसे जारी किया गया, ताकि लोग जनगणना के सभी देशों के प्रावधानों को जान सकें।
मंगल बताते हैं कि 193 देशों में जनगणना संबंधित प्रावधानों में जनगणना संविधान द्वारा, जनगणना कानून द्वारा, जनगणना राजा के आदेश द्वारा, जनगणना अधिनियम द्वारा है और कई देशों में जनगणना संबंधित कोई प्रावधान नहीं है। डाटा बनने के बाद पीएलटी फाइलिंग और फिर पेज कटिंग के बाद आगे की प्रक्रिया कर पीतल पर इसे लेजर से तैयार किया जाता है। ये हजारों साल तक इसी तरह सहेजी जा सकती है। किताब में अमर शहीदों के चित्रों से लेकर भारतीय रियासतों और देशों के प्रतीक चिह्नों का भी जरूरत के मुताबिक संकलन किया गया है।
15 अगस्त के लिए तैयारी शुरू
लोकेश मंगल ने बताया कि 2017 से अब तक कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गेहलोद से प्रेरणा और मार्गदर्शन लेकर इसी तरह की 12 किताबें बना चुके हैं। इनमें से 3 किताबें भारतीय न्याय संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता को अमित शाह को दिया गया है। 4 किलो की 235 पृष्ठ की संविधान की बनाई एक प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी गई है। इंदौर के ही एक सामाजिक कार्यकर्ता को देवी अहिल्याबाई होलकर पर बनाई किताब दी गई है। इसे तैयार करने में सैकड़ों लोगों का साथ और जनसहयोग मिलता है। मंगल का मकसद है कि इसके जरिए वे लोगों को अपने मौलिक कत्र्तव्य और अधिकारों के प्रति जागरूक करें। 15 अगस्त के लिए अब वे नई संसद की रेप्लिका तैयार कर रहे हैं, जो 3 फीट लंबी और 1 फीट ऊंची होगी। इससे पहले वे पुरानी संसद की प्रतिकृति भी बना चुके हैं। इससे पहले 4 फीट की ‘संविधान से देश’ किताब भी तैयार कर चुके हैं। इसके बाद एक किताब 2 हजार पीतल के पन्नों वाली भी जारी हो चुकी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved