
छतरपुर। मध्यप्रदेश (MP) के छतरपुर (Chhatarpur) जिले की पुखराय नदी (Pukhray River) पर बना पुल (bridge) टूट (broke) जाने के कारण पलकोहा, ढोडऩ, खरयानी समेत 12 गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क पूरी तरह टूट गया है।
इन गांवों के लोग अब या तो नाव के सहारे यात्रा कर रहे हैं या जान जोखिम में डालकर नदी तैरकर पार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशानी गांव की गर्भवती महिलाओं को हो रही है। वे या तो नाव में या तैरकर अस्पताल पहुंच रही हैं। समय पर अस्पताल नहीं पहुंचने पर दो महिलाओं लक्ष्मी और सुमित्रा यादव की बहू के गर्भ में पल रहे नवजातों की मौत हो गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved