
चालक-परिचालक ने कहा- अधिकतर बसें हुईं खटारा
इंदौर। भंडारी ब्रिज (Bhandari Bridge) पर कल सुबह एक बस (bus) के खराब होकर बंद होने से डेढ़ घंटे तक जाम (jam) लगता रहा। चालक-परिचालक (driver-conductor) भी मामले में असहाय नजर आए और वाहन चालक परेशान।

मालवा मिल से पाटनीपुरा के बीच चल रहे पुल के काम के कारण यातायात का दबाव भंडारी ब्रिज पर बढ़ गया है। ऐसे में कल सुबह साढ़े ग्यारह बजे यातायात के दबाव वाले समय गुजराती समाज ट्रस्ट की एक स्कूल बस ब्रिज पर अचानक बंद हो गई। ड्राइवर के कई बार प्रयास के बाद भी शुरू नहीं हुई तो वे भी बस से उतरकर एक ओर खड़े हो गए। बस के ऐसे बीच सडक़ पर खराब होने से यहां यातायात का कबाड़ा हो गया और अन्य वाहन चालक करीब डेढ़ घंटे तक परेशान होते रहे। यहां कुछ समय के लिए जाम की स्थिति बन गई। यहां यातायात का कोई जवान भी मौजूद नहीं रहता है तो ऐसे में वाहन चालकों ने बस के ड्राइवर से ही सवाल करने शुरू कर दिए। ड्राइवर ने बताया कि अधिकांश बसें पुरानी और खराब हालत में हैं। मेंटेनेंस मांग रही हैं। कहीं भी और कभी भी खड़ी हो जाती हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved