
अल्मोड़ा: उत्तराखंड (Uttarakhand) के अल्मोड़ा (Almora) से बड़ी खबर सामने आई है. यहां सीलापानी भिकियासैंण के पास यात्रियों (Passengers) से भरी बस (Bus) गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में 7 लोगों की मौत की खबर है. बताया जा रहा है कि बस में लगभग 12 यात्री सवार थे. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमें मौके के लिए रवाना हो गईं. दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण राहत एवं बचाव कार्य में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल घायलों को खाई से निकालने और उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है.
हादसा होते ही वहां चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे. पुलिस को सूचना दी गई. चश्मदीदों की मानें तो हादसा काफी विभत्स था. बस गिरने की आवाज उन्हें आई तो वे फौरन लोगों की मदद के लिए पहुंचे. घायलों को सीलापानी भिकियासैंण के अस्पताल ले जाया जा रहा है. पुलिस की मानें तो बस भिकियासैंण से रामनगर जा रही थी और सुबह करीब 6 बजे द्वाराहाट से निकली थी. रास्ते में बस अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में जा गिरी. मृतकों और घायलों की संख्या को लेकर अभी आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved