img-fluid

दिल्ली में पकड़ा गया पाकिस्तान से भेजे गए हथियारों का जखीरा, लॉरेंस और बमबीहा गैंग को सप्लाई होनी थीं बंदूकें

November 22, 2025

नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी (Arms smuggling) करने वाले एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस गिरोह से जुड़े चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो पाकिस्तान से ड्रोन (drone) के जरिए भेजे गए अत्याधुनिक हथियारों की सप्लाई कुख्यात गैंगस्टरों तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे.

पुलिस के अनुसार, इन हथियारों की खेप पंजाब के रास्ते भारत लाई गई थी और इसे लॉरेश बिश्नोई, बमबीहा, गोगी और हिमांशु भाऊ गैंग तक सप्लाई किया जाना था. बरामद हथियारों में तुर्की और चीन में बने हाई-टेक वेपन्स शामिल हैं.


रोहिणी से पकड़ा गया हथियारों का जखीरा
क्राइम ब्रांच को इनपुट मिला था कि कुछ तस्कर राजधानी में हथियारों की बड़ी सप्लाई करने पहुंचने वाले हैं. इसके बाद रोहिणी इलाके में जाल बिछाकर इन आरोपियों को पकड़ा गया. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में आधुनिक हथियार बरामद किए हैं और पूरे नेटवर्क की जांच जारी है.

यूपी और पंजाब के रहने वाले हैं आरोपी
गिरफ्तार किए गए आरोपी पंजाब और यूपी के रहने वाले हैं. पुलिस ने बताया कि हथियारों की यह बड़ी खेप दिल्ली के रोहिणी इलाके से बरामद की गई. क्राइम ब्रांच को इनपुट मिला था कि कुछ तस्कर राजधानी में हथियारों की सप्लाई करने वाले हैं. इसके बाद टीम ने मौके पर ट्रैप लगाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया.

Share:

  • नाइजीरिया के कैथोलिक स्कूल से 200 बच्चों का सामूहिक अपहरण, एक दर्जन शिक्षकों भी शामिल

    Sat Nov 22 , 2025
    नई दिल्‍ली। नाइजीरिया के नॉर्थसेंट्रल क्षेत्र (Northcentral region of Nigeria) के नाइजर राज्य में शुक्रवार को एक कैथोलिक स्कूल पर हथियारबंद हमलावरों ने हमला कर दिया और 200 से अधिक स्कूली बच्चों और 12 शिक्षकों को अगवा (kidnapping of school children) कर लिया. देखने में यह किडनैपिंग बोको हरम स्टाइल की लगती है. लेकिन अभी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved