img-fluid

दो मुंह और चार आंख वाला बछड़ा, देखने के लिए जमा हो रही भीड़

December 22, 2025

अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) में हैरान करने वाला मामला आया है। यहां के बीकापुर विकासखंड के क्षेत्र के पुरवा गांव (Purwa Village) में एक देसी गाय (Desi Cow) ने अजीबोगरीब बच्चे (Children) को जन्म दिया है। गाय का नवजात शिशु बछड़ा (Newborn Calf) ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना हुआ है। 2 मुंह और 4 आंख वाले बछड़े को देखने के लिए लोगों का तांता लग रहा। ईश्वरीय करिश्मा या फिर शारीरिक विकलांगता इसे लेकर चर्चा है और लोगों में कौतूहल का विषय बना हुआ है।


जानकारी के मुताबिक, रविवार को गर्भवती गाय को प्रसव के दौरान समस्या होने पर पशु चिकित्सक और पशु स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने मौके पर पहुंची। फिर टीम ने कड़ी मशक्कत से प्रसव कराया, इसी दौरान अनोखे बछड़े का जन्म हुआ।

गांव के बुजुर्गों से लेकर छोटे बच्चों तक हर कोई इस अनोखे बछड़े के दर्शन करने पहुंच रहा है। इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिससे आसपास के इलाकों में भी यह न्यूज आग की तरह फैल गई है। बछड़े के स्वास्थ्य और उसके जीवित रहने को लेकर निगरानी हो रही है। फिलहाल, यह अनोखा बछड़ा पूरे क्षेत्र में चर्चा का केंद्र है। कोई इस बछड़े को आस्था से जोड़कर देख रहा है, तो कोई इसको वैज्ञानिक नजरिए से समझने का प्रयास कर रहा है। लोगों के लिए गांव में यह घटना जिज्ञासा और हैरानी का विषय बनी हुई है।

Share:

  • बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास की हत्या का विरोध, हिंदू समुदाय के लोगों ने किया प्रदर्शन

    Mon Dec 22 , 2025
    मैमेनसिंह शहर। बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदू युवक (Hindu Youth) की बेरहमी से हत्या और फिर उसे जलाने के बाद हिंदू समुदाय के लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। सोमवार को मैमेनसिंह शहर (Mymensingh city) में दीपू चंद्र दास (Dipu Chandra Das) की भीड़ द्वारा हत्या किए जाने के विरोध में, बांग्लादेश में हिंदू […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved