
उज्जैन। तीन माह पहले नागदा रेल लाईन के नईखेड़ी स्टेशन की पटरियों पर एक युवक सहित उसके तीन बच्चों की लाशें मिली थीं और पता चला था कि उसने अपने बच्चों के साथ मालगाड़ी से कटकर सामूहिक आत्महत्या कर ली है। पूरी घटना प्रेम प्रसंग के चलते हुई थी। पुलिस ने जाँच के बाद कल मृतक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया। जीआरपी थाना पुलिस ने इसके साथ ही मामले का खात्मा भी कर दिया है। जीआरपी थानाप्रभारी राधेश्याम महाजन ने बताया कि 17 अगस्त को आगर रोड संजय नगर निवासी रवि पिता तोलाराम पाँचाल अपनी बेटी को स्कूल का कहकर बाईक से ले गया था। वह अपने साथ बेटी अनामिका, अराध्या व अनुष्का को ले गया नईखेड़ी पहुँच कर रेलवे पटरी के पास बाईक खड़ी की। इसके बाद तीन बेटियों को लेकर पटरियों पर पहुंच गया। जैसे ही वहाँ मालगाड़ी पहुँची, वैसे ही रवि ने तीनों बच्चों के साथ टे्रन के आगे छलांग लगा दी और कटने से चारों की मौत हो गई। सुबह जब पटरियों पर बच्चों सहित युवक की कटी लाश लोगों ने देखी तो सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। मौके पर जीआरपी पुलिस पहँुची और जाँच शुरू कर दी थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved