
नई दिल्ली: कोर्ट (Court) में पेशी (Appearance) के नाम पर अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं. जज साहब (Judge Sir) के सामने खड़े होने में तो लोगों के पांव तक कांपने लग जाते हैं. लेकिन दिल्ली (Delhi) में पेशी की एक ऐसी घटना सामने आई है जो ना केवल लोगों को हैरान कर रही है बल्कि लोगों को गुदगुदा भी रही है. दिल्ली की एक अदालत में चल रही ऑनलाइन सुनवाई (Online Hearing) के दौरान एक शख्स ने जो किया, उसे देखकर जज साहब भी हैरान रह गए.
कोर्ट की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में ये व्यक्ति सिर्फ अंडरगारमेंट्स पहनकर, होंठ में सिगरेट दबाए और हाथ में शराब का गिलास थामे बैठा हुआ था. कुछ देर तक सबको लगा कोई तकनीकी गड़बड़ी है. लेकिन जब उसने हंसते हुए सिगरेट का कश लिया तो कोर्ट रूम में सन्नाटा छा गया. यह मामला किसी मजाक का नहीं, बल्कि दिल्ली पुलिस का असली केस है. आरोपी का नाम है मोहम्मद इमरान जो गोकुलपुरी इलाके का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक यह व्यक्ति कोई साधारण इंसान नहीं बल्कि 50 से ज्यादा आपराधिक मामलों में आरोपी ‘हिस्ट्री-शीटर’ है. अब इस हरकत की वजह से उसे फिर से सलाखों के पीछे जाना पड़ा है.
यह घटना 16 और 17 सितंबर की है, जब तीस हजारी कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए सुनवाई चल रही थी. कोर्ट रिकॉर्ड कीपर अंशुल सिंघल की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया. शिकायत में कहा गया कि एक व्यक्ति ने “आकिब अखलाक” नाम से फेक आईडी बनाकर कोर्ट की सुनवाई में घुसपैठ की. वह अंडरगारमेंट्स में बैठा हुआ था, सिगरेट पी रहा था और शराब पीते हुए कोर्ट की कार्यवाही में दखल दे रहा था. बार-बार हटाने की चेतावनी के बावजूद वह वीडियो कॉल में बना रहा.
डीसीपी राजा बंथिया के मुताबिक, आरोपी को ट्रेस करने में काफी दिक्कत हुई क्योंकि उसने कई फेक ईमेल आईडी बनाई थीं और लोकेशन बार-बार बदलता रहता था. तकनीकी जांच और कॉल डेटा रिकॉर्ड्स के जरिए पुलिस ने आखिरकार उसे पुराने मुस्तफाबाद के चमन पार्क इलाके से गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से मोबाइल फोन, सिम कार्ड और वाई-फाई राउटर बरामद किए गए.
पूछताछ में इमरान ने कबूल किया कि उसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप WebEx के बारे में एक दोस्त से पता चला. जिज्ञासा के चलते उसने कोर्ट की सुनवाई में “मजाक-मस्ती के मूड” में घुसने की कोशिश की. इमरान ने माना कि उसने जानबूझकर शराब पी और सिगरेट जलाई ताकि “देख सके कि कोर्ट वाले कैसे रिएक्ट करते हैं.” लेकिन अब वही हरकत उसे फिर जेल पहुंचा चुकी है.
पुलिस जांच में पता चला कि इमरान पहले भी लूट, झपटमारी, हथियार कानून और कई संगीन मामलों में जेल जा चुका है. 2021 में जमानत पर छूटा और तब से नशे और चोरी की लत में फिर से अपराध की दुनिया में लौट आया. अब उसकी इस “ऑनलाइन गुस्ताखी” ने उस पर एक और केस जोड़ दिया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved