img-fluid

गुजरात या मध्यप्रदेश की कंपनी करवा सकती है गांधीसागर का फ्लोटिंग फेस्टिवल

November 09, 2022

  • अगले हफ्ते में होगा फेस्टिवल को लेकर फैसला, जनवरी में हो सकता है आयोजन

इंदौर। हनुवंतिया के जल महोत्सव की तर्ज पर गांधीसागर में होने जा रहे 1 महीने के फ्लोटिंग फेस्टिवल को लेकर दो कंपनियों ने रुचि दिखाई है। अब कौन सी कंपनी यहां फेस्टिवल करवाएगी इसे लेकर अगले हफ्ते फैसला हो सकता है। टेंडर खुलने के बाद दोनों कंपनी बोर्ड के सामने अपना प्रजेंटेशन भी दे चुकी हैं। पहले ये फ्लोटिंग फेस्टिवल हनुवंतिया के जल महोत्सव की तरह नवंबर में ही होना था, लेकिन प्री-बिड में मिले सजेशन के बाद टेंडर की तारीख आगे बढ़ी थी, जिसके कारण देरी हुई।

पर्यटन विभाग ने हनुवंतिया के जल महोत्सव की बढ़ती लोकप्रियता के बाद गांधीसागर में भी उसी तर्ज पर फ्लोटिंग फेस्टिवल की तैयारियां इसी साल के मार्च में शुरू की थीं। इसी तारतम्य में विभाग अप्रैल में यहां मछुआरों के बीच नौका दौड़ प्रतियोगिता भी करवा चुका है। विभाग ने इसके लिए अगस्त में ही टेंडर कॉल कर दिए थे, लेकिन तारीख बढक़र सितंबर तक चली गई। टेंडर के बाद अब फेस्टिवल के लिए गुजरात और मप्र की कंपनी प्रजेंटेशन दे चुकी हंै। फाइनेंशियल बिड खुलने के बाद फेस्टिवल को लेकर एक हफ्ते में फाइनल फैसला हो जाएगा। पर्यटन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल वरिष्ठ अधिकारियों के ऑफिशियल यूके टूर पर होने के कारण इसे लेकर फैसला एक हफ्ते में होगा।


कमरे कम और जमीन है ज्यादा
पर्यटन विभाग के पास गांधीसागर के हिंगलाज रिसोर्ट में 22 कमरे हैं। इसके अलावा यहां फेस्टिवल के दौरान टेंट सिटी लगाई जाएगी। रिसोर्ट का संचालन यहां पर्यटन विकास निगम करता है और फेस्टिवल को पर्यटन बोर्ड करवाएगा। रिसोर्ट के आसपास विभाग के पास काफी जमीन है, जिस पर ही फ्लोटिंग फेस्टिवल के दौरान अब सारी एक्टिविटी की जाएंगी। फ्लोटिंग फेस्टिवल के लिहाज से भी यहां काफी तैयारियां की जाना हैं।

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
पर्यटन बढ़ाने के उद्देश्य से कंपनी को फेस्टिवल 1 महीने के लिए करवाना होगा। पहले साल एक साल के लिए ही अनुबंध किए जाने की बात कही जा रही है। राजस्थान के नजदीक होने के कारण मध्यप्रदेश के अलावा यहां राजस्थान के पर्यटक भी बड़ी संख्या में आ सकेंगे। प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड विवेक श्रोत्रिय ने बताया कि पूरी कोशिश रहेगी कि सबकुछ फाइनल होने के बाद फेस्टिवल जनवरी में करवाया जा सके। पर्यटकों को देखने के बाद इसे एक महीने से ज्यादा बढ़ाने पर भी विचार किया जा सकता है।

Share:

  • अभय प्रशाल में दिखा कमलनाथ का दार्शनिक स्वरूप

    Wed Nov 9 , 2022
    भारत की संस्कृति के साथ नए भारत के दर्शन भी कराए इंदौर।  कल कांग्रेसियों (Congressmen) की बैठक के साथ-साथ अभय प्रशाल (Abhay Prashal) में आयोजित हुए कार्यक्रम में कमलनाथ (Kamal Nath) का एक अलग ही दार्शनिक स्वरूप नजर आया। उन्होंने न केवल भारत के इतिहास (History) से संबंधित बात की वही उसकी तुलना पश्चिमी देशों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved